नरसिंहपुर। ट्रेनों में एक के बाद एक बढ़ती चोरी की घटनाओं एवं जीआरपी की सुरक्षा व्यवस्था उजागर होने के बाद पुलिस अधीक्षक जीआरपी विपिन अग्रवाल ने गाडरवारा थाना प्रभारी व्हीके शुक्ला को निलंबित कर दिया है। निलंबित थाना प्रभारी पर आरोप है कि वह अपने कर्त्तव्यों में लापरवाही बरत रहे थे। वहीं इटारसी से सतना आ रही
पैसेंजर ट्रेन में 4 यात्रियों के साथ बागरा-सोनतलाई के बीच हुई करीब 22 हजार रूपए की लूट के मामले में जीआरपी पिपरिया के अमले ने गुरमखेड़ी के 5-6 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ हो रही है। ओवरनाइट एक्सप्रेस में बीते दिनों हुई लूट के मामले में जीआरपी की टीम आरोपियों को तलाश भी नहीं पाई थी कि इटारसी-सतना पैसेंजर ट्रेन में हुई लूट की वारदात ने यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था में बरती जा रही कोताही को फिर उजागर कर दिया।
करेली निवासी जितेंद्र स्वामी, पतिराम कुशवाहा, लक्ष्मी रघुवंशी एवं इलाहाबाद निवासी दीपक मोरे के साथ ट्रेन में सवार लुटेरो ने चाकू की नौंक पर करीब 22 हजार की लूट की। वहीं हावड़ा-मुंबई मेल के बी-4 कोच में भी मुंबई मीरा रोड निवासी अनुराधा पति राजेश का पर्स छीन लिया। तत्वों द्वारा हथियार चमकाते हुए ट्रेनों में लगातार की जा रहीं लूट एवं यात्रियों से मारपीट होने की घटनाओं ने रेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है कि यात्री ट्रेनों में कितने सुरक्षित है। जीआरपी पिपरिया चौकी के प्रभारी बीएम द्विवेदी ने बताया कि बीते दिनों हुए घटनाक्रम में 5-6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जो गुर्रमखेड़ी निवासी है। बताया जाता है कि जीआरपी ने कुछ ऐसे तत्व भी पकड़े हैं जो उप्र निवासी हैं लेकिन जीआरपी ऐंसे किन्ही तत्वों की गिरफ्तारी से इंकार कर रही है।
Comment Now