भोपाल.पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से बताया है कि मेेरे गुरुवार के कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। मैं तय समय 12 बजे टीटी नगर थाने पहुंच रहा हूं, मेरी गिरफ्तारी करवाएं। दिग्विजय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे देशद्रोही कहा है। इसलिए वे मेरे खिलाफ देशद्रोह के सबूत पुलिस को उपलब्ध करा दें, ताकि मेरी गिरफ्तारी में किसी तरह की अड़चन न आए। इधर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बताया कि सुबह 11 बजे पीसीसी में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे और पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के साथ थाने पहुंचेंगे और गिरफ्तारी देंगे।
इधर भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को स्वयं तय करना है कि वे किस धरातल पर खड़े है। उनके अमर्यादित बयानों से जब बार-बार कांग्रेस बचती रही। ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की टिप्पणी को उन्हें ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए। गिरफ्तारी देने का बयान जारी करके वे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि उनकी पार्टी में ही स्थिति ठीक नहीं है।
गिरफ्तारी को देखते हुए पुलिस ने किया ट्रैफिक में बदलाव:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अपने समर्थकों के साथ गुरुवार दोपहर 12 बजे पीसीसी दफ्तर से टीटी नगर थाने पहुंचेंगे। यहां वे गिरफ्तारी देंगे। इस दौरान लिंक रोड नंबर एक पर पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किए हैं।
इन रूट का कर सकते हैं इस्तेमाल
-बोर्ड ऑफिस चौराहा, एमपी नगर से न्यूमार्केट की ओर आवागमन करने वाले वाहन व्यापमं चौराहा से 6 नंबर, 5 नंबर, 1250 पूर्वी गेट से सेकंड स्टॉप, प्लेटिनम प्लाजा तिराहा होते हुए जैन मंदिर तिराहा, टीनशेड से टीटी नगर स्टेडियम, काटजू अस्पताल, रंगमहल चौराहा होते हुए न्यूमार्केट पहुंचेंगे।
- बोर्ड ऑफिस चौराहा से अपेक्स बैक तिराहा की ओर जाने वाली सभी प्रकार की बसें लिंक रोड नं.-2, नूतन कॉलेज, 5 नंबर, अर्जुन नगर, माता मंदिर होते हुए डिपो चौराहा, जवाहर चौक से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेंगी। ऐसे ही रोशनपुरा, न्यूमार्केट से बोर्ड ऑफिस की ओर जाने वाली बसें इसी रास्ते से लौटेंगी।
लिंक रोड नंबर-1 पर पैदल मार्च के दौरान इन सड़कों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित
1. ठंडी सड़क तिराहा शौर्य स्मारक से 1250 चौराहा की ओर।
2. व्यापमं चौराहा से 1250 चौराहा की ओर।
3. बस स्टाप नं-5 से पीसीसी कार्यालय तिराहा की ओर।
4. बस स्टाप नं-2 से तरण पुष्कर तिराहा की ओर।
5. सडाना मेडिकल 1250 से मयूर पार्क तिराहा की ओर।
6. अपेक्स बैंक तिराहा से 1250 चौराहा की ओर।
7. रोशनपुरा चौराहा से अपेक्स बैंक तिराहा की ओर।
Comment Now