Monday, 26th May 2025

भारत विरोधी इमरान के प्रधानमंत्री बनने से चुनौतियां बढ़ेंगी: पाकिस्तान चुनाव पर तीन विशेषज्ञों की राय

Thu, Jul 26, 2018 7:09 PM

आर्मी और कट्‌टरपंथी नेताओं का समर्थन इमरान के पास, यह भारत के लिए नुकसानदायक हो सकता है

  • इमरान ने चुनाव प्रचार के दौरान मोदी और कश्मीर विरोधी बयान दिए 
  • एक रैली में इमरान ने कहा था-  मोदी को जवाब कैसे देते हैं, ये मैं नवाज को दिखाऊंगा

 

इस्लामाबाद.  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान (65) का मुल्क का नया वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) बनना तय माना जा रहा है। पड़ोसी देश में सत्ता का यह बदलाव भारत के लिए कैसा रहेगा? इस पर पीटीवी की पॉलिटिकल जर्नलिस्ट मोना आलम कहती हैं कि इस जीत के बावजूद इमरान पर आर्मी का दबाव रहेगा, जिससे भारत के प्रति उनका रुख नकारात्मक ही रहने का अनुमान है। विदेश मामलों के जानकार, रहीस सिंह कहते हैं कि पाकिस्तान की सेना हमेशा सरकार को अपनी कठपुतली बनाए रखना चाहती है। इमरान इसके लिए तैयार थे। नया कुछ नहीं होगा। भारत की चुनौतियां कम नहीं होंगी, क्योंकि इमरान का रुख भारत विरोधी है। पाकिस्तान के चुनावी विश्लेषक सैयद मसरूर शाह का कहना है कि इमरान के आने से भारत के साथ रिश्ते बेहतर नहीं होंगे। 

 

इमरान को सेना ने जिताया: रहीस सिंह कहते हैं कि इमरान को सेना ने जिताया है। पाकिस्तान की सेना हमेशा सरकार को अपनी कठपुतली बनाए रखना चाहती है। इमरान इसके लिए तैयार थे। उन्हें कट्टरपंथियों का भी समर्थन मिल गया। ऐसे में यह इमरान, डीप स्टेट (सेना+आईएसआई) और नॉन स्टेट (कट्टरपंथी) का त्रिकोण बन गया। इनमें डीप स्टेट भारत को दुश्मन नंबर एक मानता है। नॉन स्टेट भारत को सनातन शत्रु मानते हैं। इमरान भी भारत को मित्र नहीं मानते। ऐसे में इन ताकतों का मिल जाना भारत के लिए बेहतर नहीं है। रही बात नवाज की तो वे भारत के हिमायती होते हुए भी उसके हित में सेना की वजह से कुछ नहीं कर पाए। भ्रष्टाचार के मामले में नवाज का नाम न होते हुए भी उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटाया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि सेना उन्हें अगला प्रधानमंत्री नहीं बनने देना चाहती थी।

 

कट्‌टरपंथियों को मुख्यधारा में लाने की कर चुके पैरवी : सैयद मसरूर शाह ने ‘भास्कर’ को बताया कि इस चुनाव में इमरान खान को सेना का समर्थन मिलने की बात कई बार सामने आ चुकी है। ऐसे में उनके साथ भारत के रिश्तों की उम्मीद बेकार साबित होगी। क्रिकेट से राजनीति में कदम रखने वाले इमरान कई मौकों पर जेहादियों से बातचीत शुरू करने और कट्टरपंथियों को मुख्यधारा में लाने की पैरवी कर चुके हैं। उनके विरोधी उन्हें ‘तालिबान खान’ के नाम से पुकारते हैं। इसके उलट नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टो के नेतृत्व वाली पार्टी की पिछली सरकारें भारत के साथ शांतिपूर्ण रिश्तों की पक्षधर रही हैं।

 

आर्मी के दबाव में ‘खामोश’ रहेंगे इमरान: पीटीवी की पॉलिटिकल जर्नलिस्ट मोना आलम कहती हैं कि इमरान के रूप में पाकिस्तान को नया चेहरा मिला है लेकिन हकीकत में जीत आर्मी की हुई है। इस जीत के बावजूद इमरान पर आर्मी का दबाव रहेगा, जिससे भारत के प्रति उनका रुख नकारात्मक ही रहने का अनुमान है। यह पहली बार है, जब इंटरनेशनल लेवल का कोई खिलाड़ी किसी देश का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। वैसे इस चुनाव को नवाज शरीफ की पार्टी के लिए क्लीन स्वीप जैसा नहीं कहा जा सकता। अखबारों के सर्कुलेशन पर बैन, न्यूज चैनल को विचार रखने से रोकने जैसे कई कारण इलेक्शन प्रक्रिया में आर्मी की संलिप्तता जाहिर करते हैं। 

 

भारत के खिलाफ इमरान का रुख

  • भारत के हित रक्षक हैं नवाज : वोटिंग से दो दिन पहले इमरान खान ने कहा था- नवाज शरीफ ने भारत के हितों की रक्षा के लिए पाकिस्तानी सेना और अन्य संस्थानों को बदनाम करने की कोशिश की है। मोदी और नवाज की दोस्ती है।
  • अगर जंग हुई तो भुगतेगा भारत : 23 जुलाई को अपने एक भाषण में इमरान ने कहा था- वह भारत के साथ शांति बनाए रखने पर ध्यान देंगे। इसके बाद भी जंग होती है तो भारत को ही ज्यादा नुकसान होगा। 
  • सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान : उड़ी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। इस पर इमरान ने कहा था- मैं नवाज को दिखाऊंगा, मोदी को जवाब कैसे दिया जाता है। 
  • कट्‌टरपंथी पार्टियों का समर्थन : फिलहाल चुनाव में इमरान की पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में उन्हें निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन लेना होगा। इनमें से कुछ कट्‌टरपंथी दलों से ताल्लुक रखते हैं, जो भारत के हित में नहीं होगा। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery