Saturday, 24th May 2025

मैसी और रोनाल्डो के साथ एम्बापे भी सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट

Wed, Jul 25, 2018 9:14 PM

लंदन। फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बापे और एंटोइन ग्रीजमैन को लियोनेल मैसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ फीफा सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस अवॉर्ड के लिए अभी 10 खिलाडि़यों को शॉर्टलिस्ट किया गया जिनमें राफेल वरान, लुका मॉडरिक, एडेन हेजार्ड, केविन डी ब्रून, मोहम्मद सालाह और हैरी केन शामिल है।

इंग्लैंह के हैरी केन ने फुटबॉल विश्व कप में सर्वाधिक 6 गोल के साथ गोल्डन बूट अवॉर्ड हासिल किया था। एम्बापे विश्व कप फाइनल में गोल दागने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने। वे फाइनल में खेलने वाले तीसरे युवा खिलाड़ी बने थे। लुका मॉडरिक ने क्रोएशिया को पहली बार फाइनल में पहुंचाया, लेकिन उनकी टीम को फ्रांस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

ब्राजील के स्टार नेमार को इन शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाडि़यों में जगह नहीं मिली है। पिछले दो सालों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहे रोनाल्डो ने रीयल मैड्रिड को लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वे इसके बाद जुवेंटस क्लब से जुड़ गए।

 

मैनेजर और खिलाड़ी के रूप में विश्व कप जीतने वाले दुनिया के तीसरे शख्स बनने वाले फ्रांस के कोच डिडिएर डेशचैंप्स को साल के सर्वश्रेष्ठ कोच के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। 10 कोचेस की इस सूची में रीयल मैडिड के पूर्व मैनेजर जिनेदिन जिदान, इंग्लैंड को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले उसके कोच गैरेथ साउथगेट और मौजूदा विश्व कप की उपविजेता क्रोएशियाई टीम के कोच ज्लाटको डालिक के नाम भी शामिल हैं।

महिला चैंपियंस लीग की चैंपियन ल्योन क्लब के छह सदस्यों को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर के लिए 10 शॉर्ट लिस्ट खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। इन अवॉर्ड्स के लिए तीन-तीन फाइनलिस्ट की घोषणा बाद में की जाएगी। विजेता कौन बनेगा इसका पता 24 सितंबर को लंदन में होने वाले समारोह में चलेगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery