Monday, 26th May 2025

बस्तर में बोले राष्ट्रपति, तरक्की में बड़ी भूमिका निभा रहीं महिलाएं व किसान

Wed, Jul 25, 2018 9:13 PM

जगदलपुर। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल पहुंचे। सुबह जगदलपुर एयरपोर्ट पर उनका आगमन हुआ। इसके बाद वे दंतेवाड़ा के जारंगा गांव पहुंचे। यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसानों और महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों से मुलाकात की।

दंतेवाड़ा में की जा रही उन्न्त जैविक खेती और महिला स्व सहायता समूहों द्वारा स्थापित स्थानीय लघु उद्यमों का राष्ट्रपति ने निरीक्षण किया और वे उनके काम को देखकर काफी प्रभावित हुए। इंटीग्रेटेड फार्मिंग सेंटर हिरानार में उन्होंने किसानों और महिलाओं से चर्चा की।

गौरतलब है कि आज ही के दिन पिछले साल राष्ट्रपति कोविंद ने देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। इस मौके पर राष्ट्रपति ने स्व सहायता समूह की महिलाओं और किसानों के कार्यों की जमकर प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि देश की तरक्की में महिलाएं और किसान किस तरह अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं, इसका शानदार उदाहरण यहां देखने को मिला। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री रमन सिंह, बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, वन मंत्री महेश गागड़ा, बस्तर सांसद दिनेश कश्यप, जगदलपुर विधायक संतोष बाफना, युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, जगदलपुर महापौर जतीन जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी, मुख्य सचिव अजय सिंह, कमिश्नर दिलीप वासनीकर, कलेक्टर धंनजय देवांगन, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण सहित जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery