Friday, 18th July 2025

कनाडा आने की वजह न बताने पर आप के दो विधायकों से एयरपोर्ट पर पूछताछ, वापस भेजा

Mon, Jul 23, 2018 5:46 PM

कोटकपूरा से विधायक कुलतार सिंह संधवा और रोपड़ से विधायक अमरजीत सिंह संदोआ निजी दौरे पर कनाडा पहुंचे थे

ओटावा.आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को कनाडा में आने का सही कारण न बता पाने पर एयरपोर्ट से ही भारत वापस भेज दिया। कोटकपूरा से विधायक कुलतार सिंह संधवा और रोपड़ से विधायक अमरजीत सिंह संदोआ निजी दौरे पर कनाडा पहुंचे थे। राजधानी ओटावा के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले इनको पूछताछ के लिए रोका गया।

कनाडा से वरिष्ठ पत्रकार कंवलजीत कंवल ने भास्कर को बताया कि इमिग्रेशन अफसरों ने दोनों एमएलए से काफी देर तक पूछताछ की। उनके पास वैध वीजा तो था, लेकिन वे कनाडा आने की वजह नहीं बता पाए। जवाब से संतुष्ट न हो पाने पर अफसरों ने उन्हें कनाडा में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी। बताया जा रहा है कि किसी एक एमएलए की बहन ओटावा में रहती है। दोनों उसी से मिलने जा रहे थे।

पूछताछ के दौरान तैश में आने पर गुस्साए अफसर: जानकारी के अनुसार इमिग्रेशन के पास संदोआ पर लड़के के यौन शोषण और महिला से छेड़छाड़ के पुलिस में चल रहे मामले की जानकारी थी। संदोआ ने अदालत से अनुमति लेकर आने की बात कही, लेकिन इमिग्रेशन के अफसरों ने उनकी इस दलील को नहीं माना और वापस जाने के लिए कहा। कनाडा में बच्चों से यौन शोषण को लेकर काफी सख्त कानून हैं और यही मामला संदोआ पर भारी पड़ गया। वहीं, संदोआ से पूछताछ के दौरान संधवा ने तैश में आते हुए अफसरों पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया। अफसरों ने इसे दुर्व्यवहार मानते हुए उन्हें भी रोक लिया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery