Friday, 18th July 2025

कश्मीर के कुलगाम में पुलिस कॉन्स्टेबल सलीम की हत्या करने वाले तीन आतंकी मुठभेड़ में ढेर

Mon, Jul 23, 2018 5:01 PM

आतंकियों ने इस साल अब तक 25 पुलिसकर्मियों की हत्या की है। ज्यादातर घटनाएं दक्षिण कश्मीर में हुईं

- 48 घंटे के अंदर पुलिसकर्मी की मौत का बदला

 

- कुलगाम और अनंतनाग में इंटरनेट सेवा बंद की गई

 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के खुड़वानी में रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। ये पुलिस कॉन्स्टेबल मोहम्मद सलीम शाह की हत्या में शामिल थे। डिजीपी एसपी वैद्य ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा का और दो स्थानीय थे। एहतियात के तौर पर कुलगाम और अनंतनाग जिलों में इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। 

सलीम को शुक्रवार को उनके कुलगाम स्थित घर से अगवा किया गया था। शनिवार को कैमोह घाट इलाके से उनका शव मिला था। यहां से दो किलोमीटर दूर ही आतंकियों का एनकाउंटर किया गया। सलीम की कठुआ में पुलिस ट्रेनिंग चल रही थी वे छुट्टियों में कुलगाम आए थे। 

पाकिस्तानी घुसपैठिया भी ढेर : उधर,  कठुआ जिले के बोबिया में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ के आईजी राम अवतार ने रविवार को इसकी जानकारी दी। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery