Saturday, 24th May 2025

बैडमिंटन: लक्ष्य ने भारत को 6 साल बाद एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में गोल्ड दिलाया, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय शटलर

Mon, Jul 23, 2018 1:23 AM

  • 2009 में प्रणव चोपड़ा और प्रजक्ता सावंत ने मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज जीता था
  • समीर वर्मा और पीवी सिंधु ने ही जूनियर चैम्पियनशिप में दो मेडल जीता है

नई दिल्ली.  भारतीय युवा शटलर लक्ष्य सेन ने एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप के फाइनल में थाइलैंड के कुनलावुत वितिदसरन को हरादिया। इस जीत के साथ वे खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। छठी वरियता प्राप्त लक्ष्य ने 46 मिनट तक चले मुकाबले में कुनलावुत को सीधे सेटों में 21-19, 21-18 से हरा दिया। उनसे पहले गौतम ठक्कर ने 1965 और पीवी सिंधु ने 2012 में इस चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। 

 

एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप भारत के मेडल:

 

साल शटलर मेडल
1965 गौतम ठक्कर गोल्ड
2012 पीवी सिंधु गोल्ड
2018 लक्ष्य सेन गोल्ड
2011 समीर वर्मा सिल्वर
2009 प्रणव/प्रजक्ता (मिक्स्ड डबल्स) ब्रॉन्ज
2011 पीवी सिंधु ब्रॉन्ज
2012 समीर वर्मा ब्रॉन्ज

 

 

 

लक्ष्य ने अपने से ऊपर वरीयता वाले तीन खिलाड़ियों को हराया: इस टूर्नामेंट में लक्ष्य का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने अपने से ऊपर वरीयता वाले तीन खिलाड़ियों को हराया। सबसे पहले दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के ली शिफेंग, उसके बाद सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के लोएनार्डो रम्बी और फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त थाइलैंड के कुनलावुत को मात दी। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery