Friday, 23rd May 2025

छत्तीसगढ़ : भारी बारिश से नदियां उफान पर, विश्रामपुर में पुल बहा, 3 घंटे फंसी रही हीराखंड एक्सप्रेस, 48 घंटे...

Mon, Jul 23, 2018 1:21 AM

रायपुर।राजधानी रायपुर और बस्तर सहित प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार से हो रही भारी बारिश से अंबिकापुर में विश्रामपुर से भटगांव पर बना पुल देर रात बह गया। इसके बाद आवागमन ठप है। 24 घंटों के दौरान रायपुर में 14.6 मिमी बारिश हुई। जांजगीर में 91.8 मिमी वहीं ढबरा में 131 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में और भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे 'रेड अलर्ट' कहा गया है।

- रायपुर और दुर्ग संभाग के लिए भी अलर्ट है। रायपुर में शनिवार रात से ही तेज बारिश का दौर जारी है। सड़कों पर कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। निचले स्थानों पर पानी भर गया है। छुट्टी का दिन होने के कारण हालांकि ज्यादातर लोग घरों में ही हैं। दुर्ग में 45.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

बस्तर में बाढ़ जैसे हालात

- बस्तर संभाग और इससे लगे ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश का भयावह रूप अब दिखने लगा है। इंद्रावती, डंकनी और शंखनी नदी उफान पर हैं। केके रेल लाइन पर अचानक पानी भर जाने से हीराखंड एक्सप्रेस (18447) कोरापुट-रायगड़ा के बीच भालुमस्का स्टेशन के पास फंस गई।

- यह ट्रेन भुवनेश्वर से जगदलपुर आ रही थी। पटरी पर दो से तीन फीट ऊपर पानी पूरी रफ्तार से बह रहा था। बोगियों में भी पानी घुस गया। इसके कारण करीब तीन घंटे तक यात्री ट्रेन में ही फंसे रहे। पानी कुछ कम होने पर ट्रेन को धीरे-धीरे कोरापुट ले जाया गया। इस दौरान भूस्खलन का खतरा भी बना रहा। यहां से यात्री सड़क मार्ग से जगदलपुर पहुंचे।

विशाखापट्नम जाने वाली ट्रेनों का परिचालन सीमित

- किरंदुल से विशाखापट्नम के बीच चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन सीमित कर दिया गया है। दंतेवाड़ा में भांसी व बचेली स्टेशन के बीच पटरियों के नीचे से मिट्टी बह गई, जिसे सुबह पेट्रोलिंग पर निकले स्टाफ ने देखा और अधिकारियों को सूचना दी।

- इसके बाद विशाखापटनम जा रही पैसेंजर ट्रेन को बचेली में रोक दिया गया। जबकि विशाखापटनम से किरंदुल के बीच चलने वाली पैसेंजर को कोरापुट से ही वापस भेजा गया है। विशाखापटनम से किरंदुल जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें फिलहाल दंतेवाड़ा से विशाखापटनम के बीच चलेंगी। दिनभर कोई मालगाड़ी नहीं चली।

- बीजापुर में कई गांवों का संपर्क आपस में कट गया है। नारायणपुर और कोंडागांव जिले में भी बारिश का सिलसिला जारी है। यहां पर 91.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। कई इलाकोंं को खाली करवाया गया है।

दर्री डैम से पानी छोड़ने के बाद अलर्ट

- कोरबा जिले में लगातार बारिश से जहां ग्रामीण क्षेत्रों के कई नदी नाले उफान पर हैं तो वहीं पॉश इलाकोंं में भी जलभराव है। इसके अलावा कैचमेंट इलाकोंं में लगातार बारिश होने का असर हसदेव मिनीमाता बांगो बांध और दरी डैम पर भी असर दिखने लगा है।

- कोरबा के सीतामढ़ी, इमलिडुग्गु, राताखार, और पावर हाइट्स इलाकों में जलभराव है। दर्री डैम से पानी छोड़े जाने के कारण आसपास के इलाकोंं में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है और लगातार बारिश को देखते हुए जलभराव की स्थिति पर नजर बनाकर रखी गई है। हालांकि अभी कोरबा के हसदेव मिनीमाता बांगो बांध में जलभराव की स्थिति औसत से कम है।

फिर भी कई जिलों में सूखे के हालात

- इतनी बारिश के बावजूद प्रदेश के कई जिले सूखे की चपेट में है। कोरिया, जशपुर, जांजगीर, गरियाबंद ऐसे चार जिलें हैं जहां औसत से कम बारिश हुई है। इन जिलों में सूखे जैसे हालात हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery