भोपाल/ग्वालियर। भाजपा मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बड़े बेटे रामू की शादी शनिवार को जयपुर के एमएस कन्वेन्शन सेंटर में बेहद सादगी से हुई। शादी में न तो बैंड बजा और न ही बरात निकली। नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की शादी पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राजस्थान के कद्दावर नेता स्व. भैरोसिंह शेखावत की पोती से हुई है।
- शुक्रवार को नरेंद्र सिंह तोमर के दिल्ली स्थित घर शादी की तैयारी चल रही थीं और वह अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पूरे समय संसद में थे। तोमर के बेटे की शादी शनिवार को जयपुर में पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोसिंह शेखावत की पोती के साथ हुई । शादी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे सहित तमाम हस्तियां पहुंची।
- नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस आयोजन में पारिवारिक मित्रों, रिश्तेदारों के अलावा सिर्फ पुराने स्टाफ को आमंत्रित किया था। दरअसल नरेन्द्र सिंह तोमर की 92वर्षीय मां इस समय गंभीर रूप से बीमार है। वे पिछले कई दिनों से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थीं। शादी के कारण कुछ दिनों के लिए उन्हें दिल्ली स्थित निवास पर लाया गया है। मां की बीमारी के कारण तोमर ने बेटे के विवाह को बेहद साधारण तरीके से करने का निर्णय लिया है। संभावना है कि इस शादी के बाद मां का स्वास्थ्य ठीक रहा तो दिल्ली, भोपाल और ग्वालियर में रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।
Comment Now