Friday, 18th July 2025

गाजियाबाद: 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी, एक की मौत; 7 लोगों को मलबे से निकाला गया

Mon, Jul 23, 2018 12:44 AM

मसूरी इलाके में रविवार दोपहर हुआ हादसा, एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे

  • एनसीआर में तीन दिन में इमारत ढहने की यह चौथी घटना
  • ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में मंगलवार रात गिरीं थी 2 इमारतें

 

गाजियाबाद. मसूरी इलाके में रविवार दोपहर करीब 3 बजे पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई। इसमें 11 लोग दब गए। हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं, दो बच्चों, एक महिला समेत 7 लोगों को निकाल लिया गया। एनडीआरएफ की 2 टीमों के साथ स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे हैं। इमारत से बाहर निकाली गई महिला गीता ने बताया, पति और आठ साल के बच्चे समेत उसका पूरा परिवार अब भी मलबे में दबा हुआ है। 

इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में मंगलवार रात दो इमारतें ढह गई थीं। 4 दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वहां 10 शव निकाले जा चुके हैं। वहीं, शनिवार सुबह नोएडा के सेक्टर-63 में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिर गई। इसमें 2 लोगों की जान चली गई थी। इसके अलावा शनिवार सुबह सील की गई एक इमारत के पिलर झुकने लगे। यहां से 16 परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery