रायगढ़. नगर पालिका द्वारा संचालित मदनलाल-दाजीभाई बालमंदिर का भवन जर्जर हो चला है, लेकिन लापरवाह नगर प्रशासन द्वारा मरम्मत नहीं करवाया जा रहा है। शनिवार को लंच में बैठे बच्चों के ऊपर छज्जे से प्लास्टर टूटकर गिर पड़ा। जिसमें भूमि (3वर्ष) के सिर पर चोट आयी। चूंकि यह बालमंदिर अस्पताल के बगल में स्थित है, तो तत्काल बालिका को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसके सिर पर चार टांके आए। वर्षों से संचालित इस भवन की मरम्मत के लिए नगर प्रशासन की उपेक्षा कहीं बड़ी घटना को अंजाम ना दे दे, इसलिए यथाशीघ्र इसकी मरम्मत जरूरी है। वहीं इस हादसे की खबर एसडीएम हरिश एस एवं बीईओ एके भारद्वाज को मिली तो उन्होंने बाल-मंदिर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
Comment Now