Friday, 29th August 2025

राशिफल 21 जुलाई: बिजनेस और जॉब में मनमाफिक काम होंगे, दोस्तों की बात मानें

Sat, Jul 21, 2018 5:46 PM

जानिए 21 जुलाई, शनिवार का राशिफल...

ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): स्‍वास्‍थ्‍य की ओर ध्‍यान दें अन्‍यथा कष्‍ट झेलना पड़ सकता है। उच्‍चाधिकारी वर्ग से अच्‍छा संपर्क रहेगा। परिवार में किसी आयोजन की रुपरेखा बनेगी। मन प्रसन्‍न रहेगा। ईश्‍वर के प्रति आस्‍था बढ़ेगी।

TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): मित्रों का वांछित सहयोग नहीं मिल पाएगा। पति पत्‍नी के बीच गलतफहमी हो सकती है। नए संपर्कों का लाभ मिलेगा। अचानक धन प्राप्ति के योग हैं। परिवारजनों से सहयोग मिलेगा।

GEMINI (21 मई – 20 जून): समय के साथ हालत बेहतर होती जाएगी। व्‍यापार में अपेक्षित लाभ होगा। आत्‍मविश्‍वास व मनोबल में बढ़ोतरी होगी। कोर्ट कचहरी में विजय प्राप्‍त होगी। संतान की किसी उपलब्धि से प्रसन्‍नता बढ़ेगी।

CANCER (21 जून – 22 जुलाई): पैतृक संपत्ति प्राप्‍त होने के आसार हैं। अधिकारी वर्ग आपको नई जिम्‍मेदारी सौंप सकते हैं। किसी नवीन कार्य की योजना बनेगी। किसी शादी, पार्टी में जाने के अवसर मिलेंगे। सिरदर्द की समस्‍या हो सकती है।

 

LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): मित्रों की सलाह काम आएगी। घर के बुजुर्गों के स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता रहेगी। पुराना रुका हुआ पैसा मिलेगा। वाणी व क्रोध पर नियंत्रण रखें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। यात्रा शुभ।

VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें अन्‍यथा परिणाम खराब हो सकता है। किसी अप्रिय घटना के घटित होने का अंदेशा है। यात्रा के दौरान चोरी, दुर्घटना का भय है। उच्‍चाधिकारी सहयोग करेंगे। परिवार में खुशहाली रहेगी।

 

LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): विद्यार्थियों के लिए समय श्रेष्‍ठ है। व्‍यापारिक समस्‍याओं का निपटारा अपनी चतुराई से कर लेंगे। समाज में मान सम्‍मान बढ़ेगा। जीवनसाथी की भावनाआें को समझेंगे। शत्रु पक्ष सक्रिय रहेगा।

SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी। मित्रगण मददगार साबित होंगे। अनायास धनप्राप्ति के आसार हैं। भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। परिश्रम से सफलता प्राप्‍त होगी। सेहत उत्‍तम।

 

SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): हाथ में आया हुआ पैसा अटक जाएगा। व्‍यापार, नौकरी में स्थितियां अनुकूल रहेंगी। सहयोगियों से आशानुरुप समर्थन मिलेगा। पत्‍नी व बच्‍चों के साथ घूमने जा सकते हैं। आलस्‍य का अनुभव करेंगे।

CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): दूसरों पर अत्‍यधिक विश्‍वास न करें। आपका व्‍यवहार नरम रखें। मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं। कोर्ट कचहरी के मामलों से दूर रहें। व्‍यापार में अप्रत्‍याशित लाभ की संभावना है। यात्रा शुभ।

 

AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): जीवन के प्रति निराशा का भाव रहेगा। मित्रों के साथ सुख दुख साझा करेंगे। प्रेमियों के बीच प्रेम व प्रसन्‍नता रहेगी। विद्यार्थियों को उच्‍च शिक्षा के लिए विदेश जाने के अवसर मिलेंगे। निवेश न करें।

PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): आध्‍यात्‍म में रुचि बढ़ेगी। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। विद्यार्थियों को विध्‍याध्‍ययन के लिए विदेश जाने के अवसर मिल सकते हैं। घनिष्‍ठ मित्रों का सहयोग मिलेगा। किसी से उपहार मिल सकता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery