Monday, 26th May 2025

सोनाली के बारे में विवेक ओबेरॉय बोले 'शो के दौरान काफी तकलीफ में थीं'

Sat, Jul 21, 2018 5:38 PM

सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी। न्यूयॉर्क जाने से पहले वह जी टीवी के शो 'इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज' में जज की भूमिका में थीं। लेकिन अचानक बीमारी का पता चलने पर उन्हें इस शो से दूरी बनानी पड़ी थी।

इसी शो में उनके साथ जज विवेक ओबरॉय ने एक बातचीत में सोनाली के बारे में बात करते हुए कहा कि सोनाली उनकी काफी अच्छी दोस्त हैं और उनके पति गोल्डी बहल स्कूल के क्लासमेट रहे हैं। उन्होंने यह जानकारी दी कि सोनाली जब शो की शूटिंग कर रही थीं, उस दौरान उनकी तकलीफ बहुत अधिक बढ़ गई थी। उन्हें हाथों के अलावा कई हिस्सों में काफी दर्द रहता था।

विवेक ने कहा कि वह गोल्डी और सोनाली के संपर्क में हैं। विवेक का कहना है कि सोनाली काफी साहसी लड़की हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि वो ये लड़ाई जीत जाएंगी। शो के दूसरे जज ओमंग कुमार ने कहा कि सोनाली की बीमारी के बारे में जानकर वह हैरान रह गए थे। बता दें कि हाल ही में सोनाली ने अपने सोशल साइट्स पर अपने बेटे को लिखे खत को पोस्ट किया था, यह एक इमोशनल पत्र था, जिसमें वह अपने बेटे के साथ अभी बिताये गए पलों को शेयर कर रही थीं। सोनाली ने हाल ही में बीमारी की वजह से अपने नए हेयर कट के लुक को लेकर भी एक वीडियो और फोटो शेयर की थी, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए। सोनाली के शो को छोड़ने के बाद इस शो में उनकी जगह हुमा कुरैशी ने ली है।

आपको बता दें कि, सोनाली बेंद्रे कैंसर से पीड़ित है और उनका इलाज चल रहा हैl इस बारे में उन्होंने इसकी जानकारी उनके 12 वर्षीय बेटे रणवीर बहल को भी दे दी हैl इस बारे में उन्होंने एक पत्र और बेटे के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery