Monday, 26th May 2025

प्रेमी ने फोन नहीं उठाया तो प्रेमिका ने स्कूल से किया उसके भतीजे का अपहरण, दो गिरफ्तार

Sat, Jul 21, 2018 5:26 PM

तीसरी का छात्र था अपहृत बालक, चाचा और उसकी प्रेमिका फेसबुक पर मिले थे, फोन नहीं उठाने पर प्रेमिका ने रचा था यह षड्यंत्र।

देवास, देवगढ़-हाटपिपल्या।जिले के आमलाताज गांव में प्रेम प्रसंग का शिकार होते-होते एक बालक बच गया। दरअसल, प्रेमी से खटास हुई तो प्रेमिका ने सबक सिखाने के लिए स्कूल में खुद को मौसी बताकर उसके भतीजे का अपहरण कर लिया। लेकिन, स्कूल के प्राचार्य की सतर्कता काम आई। उन्होंने देखा कि मौसी बनकर आई लड़की एक अन्य लड़के साथ गांव के बाहर की दिशा में बच्चे को क्यों ले जा रही है, घर तरफ क्यों नहीं। तुरंत उन्होंने लड़के के पिता यानी कथित प्रेमी के बड़े भाई को सूचना दी। इस पर दोनों ने मिलकर अपहरणकर्ताओं को पीछा किया और पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। छात्र तीसरी में पढ़ता है।


हाटपिपल्या टीआई बीडी वीरा ने बताया एजुकेशन स्पार्क कान्वेंट स्कूल के तीसरी के शैलेंद्र ओमप्रकाश 8 वर्ष का आरोपी रजनी गौंड निवासी भैंसाद-रेहटी जिला सीहोर (23) ने राजेश गवाली निवासी जावर की मदद से अपहरण कर लिया गया। आरोपी युवती बी फाॅर्मा तक पढ़ी हुई है। पूछताछ में बताया कि अपहरण किए गए बालक के चाचा यशराज से प्रेम प्रसंग है। 2 माह पूर्व यशराज के पिता की तबीयत खराब थी और इंदौर के हास्पिटल में भर्ती थे। उस समय भी यशराज के पिताजी की काफी सेवाएं की थी और यह सब बात यशराज के घर वालों को मालूम भी है। मेरा लगाव बढ़ता चला गया। एक माह से प्रेमी मुझसे मोबाइल पर बात करना बंद कर दी, मुझे मेरे प्रेमी से मिलना था इसलिए मैंने भतीजे के अपहरण करने का प्लान बनाया था।

प्राचार्य पाठक की सतर्कता से बालक का अपहरण होते-होते बचा

- सुबह 10 बजे दोनों अपहरणकर्ता विद्यालय में बालक की छुट्टी होने पर लेने आए। प्राचार्य ने उनसे पूछा कि आप लोग कौन हो, लड़की ने बताया हम बालक के रिश्तेदार हैं, इन्होंने घर वालों के नाम भी बताएं। प्राचार्य ने सोचा कि बालक के रिश्तेदार हो सकते हैं। बालक को उन्होंने मोटरसाइकिल पर बैठाया। इसके बाद घर की ओर जाने के बजाय सोनकच्छ की ओर गाड़ी से जाने लगे। प्राचार्य को शंका हुई।

- उन्होंने तुरंत बालक के पिता को फोन लगाकर जानकारी दी कि आपके बालक को एक लड़की और एक लड़का मोटरसाइकिल पर बिठाकर सोनकच्छ की ओर जा रहे हैं लड़के के पिता और विद्यालय के प्राचार्य दोनों बाइक से उनका 15 किलोमीटर तक पीछा करते हुए पहुंचे और पकड़ा। इसके बाद डायल 100 बुलाकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।

लड़की ने सबूत के दौर पर वीडियो दिखाया : टीआई बीडी वीरा ने बताया लड़की ने सबूत के तौर पर अपने प्रेमी अजय के साथ 4-5 फोटो व वीडियो के सबूत भी प्रेमी होने का प्रमाण दिया है। अपहरणकर्ता बालक के पिता ओमप्रकाश का कहना है कि मेरे भाई से इस लड़की का प्रेम प्रसंग का कोई मामला नहीं है। यह लड़की अपहरण के मामले से बचने के लिए ऐसा कह रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery