इंदौर। एमपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले प्रदेश के 45,581 होनहार छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान एक क्लिक पर राशि ट्रांसफर करेंगे। इंदौर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर इसके लिए 5 हजार विद्यार्थियों को बुलाया गया है। इतने छात्रों को बैठाने के लिए यहां कुर्सियां ही नहीं थी। इसलिए कुछ बच्चों को नीचे बिछी दरी पर बैठना पड़ा। सीएम जबलपुर में संभाग स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में एक बटन दबाकर छात्रों के बैंक खातों में 1 अरब, 13 करोड़, 95 लाख 25 हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे। छात्रों के बैंक खातों में 25-25 हजार रुपए पहुंच जाएंगे।
Comment Now