नई दिल्ली। टीडीपी द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सुबह 11 बजे से लोकसभा में बहस की शुरुआत हो गई है। सबसे पहले टीडीपी के सांसद जयदेव गाला ने इस पर टीडीपी का पक्ष रखा।
जयदेव गाला अरबपति उद्योगपति हैं और पहली बार का सांसद होने के बावजूद पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने उन्हें प्रस्ताव पेश करने का मौका दिया। इस मौके पर जयदेव गाला ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने केंद्र सरकार पर आंध्र प्रदेश को धोखा देने का आरोप लगाया।
इतना ही नहीं टीडीपी सांसद जयदेव गाला ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "आप अलग धुन में बात कर रहे हैं, जिसे आंध्र प्रदेश की जनता समझ रही है और आने वाले चुनाव में उसका मुंहतोड़ जवाब देगी। भाजपा का भी वैसा ही हाल होगा, जैसा कांग्रेस का आंध्र प्रदेश में हुआ था। पीएम मोदी ये धमकी नहीं, ये शाप है।"
जानिए जयदेव गाला के भाषण की खास बातें
- केंद्र की तरफ से आंध्र को एक पैसा भी नहीं मिला है
- हम धमकी नहीं, शाप दे रहे हैं
- ये जंग तानाशाह और लोकतंत्र के बीच है
- वित्त मंत्री तथ्यों से खेलना बंद करें
-हमारे पास ऐसे सबूत हैं कि आंखें खुल जाएंगी
- विकास के सूचकांक पर आंध्र बहुत पीछे है
- हाथ जोड़कर विनती की आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य दर्जा दें
इसके बाद जबलपुर से भाजपा सांसद राकेश सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बोलना शुरू किया। उनके निशाने पर कांग्रेस रही। राकेश सिंह ने कहा कि, कांग्रेस को एक ही परिवार की सरकार स्वीकार है। इतना ही नहीं टीडीपी पर भी निशाना साधते हुए राकेश सिंह ने कहा कि, दुर्भाग्य है कि टीडीपी कांग्रेस के साथ खड़ी है। ऐसा करके वो खुद ही शापित हो गई है।
- कांग्रेस ने 48 सालों में स्कैम की राजनीति की
- मोदी सरकार ने 48 महीने में स्कीम की राजनीति की
- खड़गे जी इसी परिवार के कारण आप कर्नाटक में सीएम का चेहरा नहीं बन पाए
- मोदी सरकार ने गरीबों को उनका हक दिया
-उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, जन औषधि केंद्र सरकार ने खोले
Comment Now