Tuesday, 9th September 2025

आज ग्वालियर, चंबल संभाग में तेज बारिश का अलर्ट, 24 घंटे में ग्वालियर में 102 मिमी बारिश; इंदौर में अब तक हुई 320 मिमी बारिश

Fri, Jul 20, 2018 6:39 PM

उत्तरी मध्यप्रदेश के मध्य भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनने से ग्वालियर, चंबल संभाग में तेज बारिश होने के अासार हैं।

इंदौर. बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम उत्तरी मप्र की ओर बढ़ने से शुक्रवार को भी ग्वालियर और चंबल संभाग के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद, शहडोल संभाग के कई जिलों में रिमझिम बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे में ग्वालियर में 102.5 मिमी बारिश हुई, वहीं इंदौर में इस सीजन में अब तक कुल 320.7, जबकि भोपाल में 388.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। विभाग के अनुसार दो-तीन दिन में सिस्टम बनने के आसार हैं, जिसके बाद फिर से बारिश का दौर शुरू होगा।

इन कारणों से ग्वालियर, चंबल संभाग में तेज बारिश की संभावना
- मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर चौकसे के मुताबिक, संभाग में झमाझम बारिश होने का कारण उत्तरी मप्र के मध्य भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनना है। 
- एक तरफ कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना है। साथ ही, दक्षिण गुजरात एवं आसपास 3.1 किमी से 7.6 किमी की ऊंचाई पर चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है।

आगे क्या : मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी मध्यप्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से अभी बादल छाए रहेंगे और आगामी 24 घंटे में बारिश की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में बारिश की स्थिति :इंदौर - 2.7, ग्वालियर- 13.7, सतना- 0.2, गुना, 13, शाजापुर- 5, उज्जैन- 0.6, सागर- 3.2, रायसेन, 1.6, नौगांव-1, भोपाल 4.6, पचमढ़ी - 4, रलताल - 5, जबलपुर- 3.2, खजुराहो- 2.4, बैतूल- 1.2 मिमी बारिश हुई।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery