दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर तीमेनार की पहाड़ी पर गुरुवार सुबह हुई पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया गया है। मरने वाले नक्सलियों में 3 महिला नक्सली भी शामिल हैं। पुलिस ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। नक्सलियों के शवों के पास से पुलिस ने अत्याधुनिक अौर स्वचलित हथियार व भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं। एसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।
- जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा के डीआरजी और एसटीएफ के जवान गुरुवार सुबह करीब 6 बजे गंगालूर थाना क्षेत्र की तीमानेर पहाड़ी और उससे लगे जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान जवानों को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
- इस पर जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। करीब आधा घंटा से ज्यादा चली इस मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए। नक्सलियों के शवाें के पास से पुलिस ने 2 इंसास, 2 रायफल 303, 12 बोर की 1 बंदूक सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।
- मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन बरामद हथियारों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ये कमांडर या उससे ऊपर रैंक के नक्सली हैं। इसका कारण कि ऐसे हथियार सिर्फ उन्हें ही दिए जाते हैं।
- लंबे समय के बाद यह छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। अभी तक आंध्र प्रदेश, अोडिशा और महाराष्ट्र पुलिस ही ऐसी कार्रवाई करती रही है। इस कार्रवाई को दंतेवाड़ा के डीआरजी और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है।
Comment Now