Monday, 26th May 2025

उत्तराखंड में ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे से फिसलकर 820 फीट गहरी खाई में गिरी बस: 14 की मौत, 18 जख्मी

Thu, Jul 19, 2018 8:23 PM

उत्तराखंड.  उत्तराकाशी जिले में चंबा के पास ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर गुरुवार सुबह रोडवेज बस 820 फीट (250 मीटर) गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 14 लोगों की जान चली गई। वहीं, 18 यात्री जख्मी हो गए। इनमें से 6 की हालत गंभीर है। बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। यह बस भटवाड़ी से हरिद्वार जा रही थी।

प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए हेलिकॉप्टर बुलाया। इसकी मदद से घायलों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। सरकार ने मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। एक जुलाई को भी पौड़ी गढ़वाल जिले के धूमाकोट में ओवरलोडेड बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी थी। हादसे में 48 लोगों की मौत हुई और 12 जख्मी थे। 28 सीटर बस में 60 लोग सवार थे। खाई में गिरने के बाद बस के दो टुकड़े हो गए।

बादल फटने से चंडीगढ़-मनाली हाइवे बंद: हिमाचल प्रदेश के मनाली के बरान नाले में बुधवार तड़के बादल फटने से चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर 6 गाड़ियां मलबे की चपेट में आ गईं। मौसम विभाग ने चंड़ीगढ़, पंजाब और हरियाणा में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उधर, गुजरात के कल्याणपुर में 24 घंटे में 12 इंच बारिश हुई। बाढ़ के चलते अमरेली में राज्य परिवहन की बसों की 473 ट्रिप रद्द करनी पड़ीं। जूनागढ़, अमरेली, मांगरोल, खंभालिया, गोंडल, उपलेटा, धोराजी में भारी बारिश हुई। गुजरात के 7 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery