नई दिल्ली। घरेलू सॉफ्टवेयर सर्विसेज उद्योग में इस साल केवल 2.50 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी, जबकि पिछले साल इस सेक्टर में तकरीबन 3 लाख नए टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स को नौकरी मिली थी। वजह यह है कि आईटी सेक्टर की घरेलू कंपनियां अब एंट्री-लेवल पर मशीनों से काम लेना ज्यादा पसंद कर रही हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि सॉफ्टवेयर कंपनियों की प्रतिनिधि संस्था नैस्कॉम ने इस उद्योग में 7-9 फीसदी वृद्घि दर का अनुमान लगाया है, लेकिन कम नई नौकरियां पैदा होना इस बात का संकेत है कि घरेलू सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में तेजी से बदलाव हो रहे हैं।
नैस्कॉम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "इस साल हम 2.50 लाख नई नौकरियां पैदा करेंगे।"हर साल घटेंगी नई नौकरियांहालांकि इंजीनियरिंग कॉलेजों के कैंपस से पिछले साल के समान ही करीब 1.20 लाख छात्रों को नौकरी का ऑफर मिलेगा, लेकिन इस मामले में भी रुझान नकारात्मक ही रहेगा।
कुल मिलाकर इस बात की भारी आशंका है कि अगले 2 से लेकर 8 वर्षों तक घरेलू सॉफ्टवेयर सेक्टर में नई नौकरियों की तादाद घटती चली जाएगी। इसके साथ ही इस बात की भी संभावना है कि बड़ी कंपनियों में लंबे समय तक नौकरी पर बने रहने वाले कर्मचारियों की तादाद (रिटेंशन रेट) ज्यादा रहेगी और यह जॉब मार्केट में स्थिरता की एक बड़ी वजह साबित होगी।
Comment Now