Monday, 26th May 2025

नोएडा में दो इमारतें गिरीं; 3 की मौत, 30 से ज्यादा दबे: बिल्डर समेत 3 गिरफ्तार

Wed, Jul 18, 2018 6:18 PM

हादसा ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में हुआ, एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें राहत कार्य में जुटीं

  • हादसा देर रात 10 बजे हुआ, एक इमारत के मलबे की वजह से दूसरी इमारत भी गिर गई
  • हादसे वाले इलाके में संकरी गलियां होने की वजह से राहत के काम में देरी हुई

 

नोएडा.नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारतें गिरने के मामले में पुलिस ने बुधवार को बिल्डर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये इमारतें मंगलवार रात करीब 10 बजे ढह गई थीं। मलबे में 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। देर रात तक तीन शव निकाले जा चुके थे। जमींदोज दोनों इमारतें छह मंजिला थीं। इनमें से एक निर्माणाधीन थी, जबकि दूसरी में कुछ परिवार रह रहे थे। निर्माणाधीन इमारत में भी कुछ मजदूर अपने परिवार के साथ रह रहे थे। चश्मदीद के मुताबिक, निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई। इसके मलबे की चपेट में आने से दूसरी बिल्डिंग भी गिर गई।

एनडीआरएफ, आईटीबीपी और जिला प्रशासन की टीम राहत-बचाव में जुटी हैं। दबे लोगों को खोजने के लिए डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है। इस इलाके में संकरी गलियां होने की वजह से जेसीबी जैसे और दूसरे भारी उपकरणों को ले जाने में दिक्कत आई। इस वजह से रेस्क्यू धीमा चला। एनडीआरएफ के 90 कर्मचारी और स्थानीय लाेग हाथों से मलबा हटाकर नीचे दबे लोगों को खोजते देखे गए।

एक परिवार 12 घंटे पहले ही शिफ्ट हुआ था: चश्मदीद पंकज ने बताया कि इनमें से एक बिल्डिंग में मंगलवार दोपहर ही एक परिवार शिफ्ट हुआ था। परिवार में 4-5 लोग थे। फ्लैट में शिफ्ट होने के 12 घंटे के भीतर ही सभी लोग मलबे में दब गए। पंकज ने बताया कि जैसे ही दोनों बिल्डिंग गिरीं, तो उसके बाद ही आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन किसी को बचाने के लिए मौका नहीं मिला।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery