Monday, 26th May 2025

मुंबई : शिवाजी की प्रतिमा अब होगी छोटी, लेकिन 121 मीटर ही रहेगी कुल ऊंचाई

Wed, Jul 18, 2018 6:04 PM

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने अरब सागर में बनने वाली छत्रपति शिवाजी मेमोरियल की प्रतिमा का कद घटा दिया है। ऐसा करने का कारण इस महत्वाकांक्षी परियोजना की लागत को कम करना है। यह जानकारी आरटीआई की एक याचिका के जवाब में मिली है।

नई डिजाइन में सरकार ने वीर मराठा महाराजा शिवाजी की विशालकाय प्रतिमा के कद में 7.5 मीटर की कटौती की जाएगी। हालांकि प्रतिमा के नए डिजाइन में अब शिवाजी की तलवार पहले की अपेक्षा अधिक बड़ी होगी। लेकिन इन बदलावों से शिवाजी की प्रतिमा के कुल कद में कोई कमी नहीं आएगी।

यह प्रतिमा पूर्व निर्धारित ऊंचाई 121.2 मीटर की ही रहेगी। सरकार ने अपने जवाब में बताया है कि प्रतिमा के आधार से लेकर पूरे ढांचे की ऊंचाई 212 मीटर ही रहेगी। लेकिन इस कद को कायम रखने के लिए शिवाजी की तलवार को और लंबा कर दिया जाएगा। यह तलवार अब 38 मीटर के बजाय 45.5 मीटर रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना का शिलान्यास दिसंबर 2016 में किया था। 2500 करोड़ रुपए की इस परियोजना का कांट्रैक्ट इसी साल मार्च में लार्सन एंड टूब्रो कंपनी को दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार के अनुसार इस पूरी परियोजना (प्रथम और द्वितीय चरण) की कुल लागत 3600 करोड़ रुपए है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery