रायसेन। नेशनल हाइवे 146 रायसेन-विदिशा मार्ग पर एक अस्थाई पुलिया पानी में बह गई। इलाके में हो रही तेज बारिश से यहां बाढ़ आ गई थी। पुलिया बहने के बाद रायसेन-विदिशा मार्ग करीब 36 घंटे से भी ज्यादा समय से बंद है।
अगले 48 घंटे में भी इस रास्ते के खुलने की कोई संभावना नहीं है। पुलिया के पास एक निर्माणाधीन पुल भी है। गौरतलब है कि भोपाल के आस-पास के इलाकों में मौसम विभाग ने तेज बारिश की चेतावनी दी थी। सागर और दमोह में भी तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
उधर भारी बारिश से रायसेन शहर की निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया। जिससे घर में रखा सारा सामान डूब गया। लोग घरों में निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं।
Comment Now