लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने समर्थकों से अपनी बीमार पत्नी के लिए दुआ करने की भावुक अपील की है। पहले से रिकॉर्ड एक ऑडियो संदेश में नवाज ने कहा है कि जब तक मैं जेल में बंद हूं, हर व्यक्ति से अनुरोध करता हूं कि वे मेरी बीमार पत्नी की सेहत के लिए दुआ करें।
उल्लेखनीय है कि कुलसुम नवाज का लंदन के एक अस्पताल में गले के कैंसर का इलाज चल रहा है। इसी बीच दिल का दौरा पड़ने के बाद से उनको जीवन रक्षक उपकरणों पर रखा जा रहा है। उनको गंभीर हालत में छोड़कर ही नवाज पाकिस्तान लौटे हैं।
मरियम को देश की बेटी बताते हुए शरीफ ने अपने संदेश में कहा है कि मेरे साथ उसे भी जेल में डाल दिया गया है। लेकिन, मेरे खिलाफ साजिश रच रहे लोग नहीं जानते हैं कि किसी भी जेल की दीवार वोटरों के साथ हमारा रिश्ता तोड़ नहीं सकती है।
Comment Now