श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर कुपवाड़ा में एक बार फिर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। आतंकियों के खिलाफ सेना के ऑपरेशन के दौरान नियंत्रण रेखा से सटे सफावाली में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हुई फायरिंग में जहां एक आतंकी मारा गया है वहीं दो जवान घायल हुए है। फिलहाल दोनों ही तरफ से फायरिंग जारी है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज तड़के सेना की 57 आरआर, 41 आरआर और 10 जैकलाई के जवानों का एक संयुक्त कार्यदल एलओसी के साथ सटे इलाके में गश्त कर रहा था। गश्तीदल ने स्वचालित हथियारों से लैस कुछ लोगों को गुलाम कश्मीर की तरफ से आते देखा।
उन्होंने इन लोगों को जैसे ही ललकारा, उन्होंने फायरिंग शुरु कर दी। जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। इसके बाद वहां मुठभेड़ श़ुरु हो गई।
करीब दो घंटे बाद आतंकियों की तरफ से गोलियां चलना बंद हुई। इस दौरान दो जवान जख्मी हुए और एक आतंकी मारा गया। अन्य आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे। फिलहाल, उन्हें पकड़ने के लिए जवानों ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रखा है।
Comment Now