लोनावला। पुराने मुंबई-पुणे हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है जिनमें से 4 एक ही परिवार के थे। हादसा रविवार को हुआ जब दो तेज रफ्तार कारें आमने-सामने भिड़ गईं। हादसे में 3 अन्य घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा कार्ला फाटा पर एक सेंट्रो और स्विफ्ट कार के बीच हुआ। सेंट्रो में जहां एक परिवार सवार था वहीं स्विफ्ट में 6 युवक थे। हादसे के बाद लोनावला पुलिस केस दर्ज कर चुकी है। हादसे में मारे गए 4 लोग एक ही परिवार के थे और मुंडवा के रहने वाले थे
पुलिस इंस्पेक्टर रामदास के अनुसर वीकेंड होने की वजह से हाईवे पर भारी ट्रैपिक था साथ ही कुछ ज्यादा ही कोहरा भी था। स्विफ्ट में सवार युवक लोनावला मौसम का मजा लेने जा रहे थे लेकिन ड्राइवर ने कार पर से नियंत्रण खो दिया। इनकी कार सामने से आ रही सेंट्रो में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि लोगों के शव कारों में फंस गए और बारिश के कारण उन्हें बाहर निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
Comment Now