Friday, 23rd May 2025

थाने के सामने स्मृति द्वार पर नशे की हालत में चढ़ा युवक, उतर रहा था तो करंट से मौत

Mon, Jul 16, 2018 6:01 PM

पुलिस और लाेग भी नहीं बचा सके राजमिस्त्री की जान

बिलासपुर।तारबाहर पुलिस थाने के ठीक सामने स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति द्वार पर रविवार दोपहर नशे की हालत में चढ़े युवक की उतरते समय 33 केवी लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। युवक को नीचे उतारने के बाद अस्पताल भी भेजा गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग का मामला कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

- आधार कार्ड से उसके पश्चिम बंगाल के आसन नगर जिला नदिया निवासी होने का पता चला। दोपहर करीब 1 बजे सुखेंद्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति द्वार पर चढ़ गया और अजीब तरह की बातें करने लगा। पुलिस व जनता उसे समझाते हुए नीचे आने के लिए बार-बार कहती रही लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।

- कभी वह शराब मांगता तो कभी कहता मेरी रिपोर्ट लिखो। पुलिस ने उसे नीचे उतारने के लिए शराब की बाेतल भी दिखाई और कहा भी कि उसकी जो मांग होगी उसे पूरी कर देंगे। सुखेंद्र नीचे उतर रहा था तभी 33 केवी लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

पेड़ के सहारे चढ़ा था युवक
- स्मृति गेट के बगल से ही एक पेड़ लगा हुआ है। पुलिस का अनुमान है कि सुखवेंद्र इसी पेड़ के माध्यम से गेट के ऊपर पहुंचा। जब पेड़ के सहारे ही नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था तो इसके ऊपर से निकले 33 केवी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।


परिजन शव लेने पहुंच रहे शहर

- पुलिस की मृतक सुखेंद्र मंडल के परिजनों से मोबाइल पर बात हो चुकी है। परिजनों को हादसे की जानकारी भी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि परिजन भी इस असमंजस में हैं कि नागपुर के लिए निकला था फिर बिलासपुर कैसे पहुंच गया। परिजन शव लेने बिलासपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।


थाने के सामने जान नहीं बचा पाई पुलिस
- मौके पर मौजूद जितने भी लोग थे उनमें हादसे को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही थीं। किसी का कहना था कि युवक किसी के अपहरण की रिपोर्ट लिखवाने पुलिस थाने पहुंचा था लेकिन नशे की हालत में होने से पुलिस ने उसे भगा दिया।

- वहीं किसी का कहना था कि वह अपना सामान गुम होने की जानकारी देने पहुंचा था, तो किसी का कहना था वह और शराब लेने के लिए थाने में चला गया जहां से उसे भगा दिया गया। इस कारण वह नाराज हो गया और गेट पर चढ़कर हादसे का शिकार हो गया।

- तारबाहर थाना प्रभारी आरवी निषाद के मुताबिक वह नशे की हालत में स्मृति द्वार पर चढ़ा और उतरते समय करंट की चपेट में आने से मर गया। थाने में युवक के जाने और वहां से फिर स्मृति द्वार पर चढ़ने की बात प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं। यानी पुलिस को उस युवक के बारे में पता था। वह बाहर निकलकर प्रवेश द्वार पर चढ़ गया।

- पुलिस ने आधी-अधूरी कोशिश की और उसे सुरक्षित उतार नहीं पाई। उतरते समय उसकी मौत हो गई। अब जब थाने के सामने उसकी मौत हो गई तो पुलिस कह रही है कि वह नागपुर जाने वाला था लेकिन बिलासपुर पहुंच गया। हो सकता है नशे की वजह से ऐसा हुआ होगा। वह मामले की जांच करने की बात कह रही है।

छोटी पड़ गई पुलिस की सीढ़ी
- युवक को गेट से नीचे उतारने के लिए पुलिस व वहां मौजूद उसे समझा रहे थे। कुछ पुलिसकर्मी प्रवेश द्वार पर चढ़ने के लिए सीढ़ी लगा रहे थे। चूंकि गेट के ऊपर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था इसलिए सीढ़ी का सहारा लिया गया, लेकिन सीढ़ी छोटी पड़ गई जिससे पुलिस ऊपर नहीं चढ़ सकी। पुलिस ने नगर निगम से भी मदद मांगते हुए गाड़ी मंगवाई पर नहीं पहुंची।


नागपुर जाने के लिए दो दिन पहले निकला था
- मेरा बेटा सुखेन्द्र नागपुर में पिछले 4 महीने से मिस्त्री का काम कर रहा था। अभी कुछ दिन पहले ही वह आया था और 12 जुलाई को यह कहकर घर से निकला था कि नागपुर जा रहा है। उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी है और कोई बच्चे भी नहीं है। दो भाई और हैं जो गाड़ी चलाते हैं। सुखेन्द्र बहुत अच्छा था और घर-परिवार का भी पूरा ख्याल रखता था। पता नहीं कैसे वह हादसे का शिकार हो गया है। हम लोग यहां से निकले हैं प्राइवेट गाड़ी से देखें कब तक पहुंचते हैं। - जैसा मृतक सुखेन्द्र मंडल के पिता नारायण मंडल ने दैनिक भास्करको बताया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery