Monday, 26th May 2025

मोदी की आज बंगाल में रैली, लोगों का ध्यान हटाने के लिए टीएमसी ने पूरे शहर में लगवाए ममता के पोस्टर

Mon, Jul 16, 2018 5:55 PM

टीएमसी ने रैली के विरोध में लगाए पोस्टर, भाजपा का दावा- रैली में 2 लाख से ज्यादा लोग आएंगे

  • मोदी के दौरे से पहले टीएमसी ने पूरे मेदिनीपुर में ममता के पोस्टर लगवाए
  • अमित शाह ने बंगाल में 42 में से 22 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है

 

नई दिल्ली.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के यूपी दौरे के बाद सोमवार को ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल जा रहे हैं। वह यहां मेदिनीपुर जिले में जनसभा करेंगे। बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में यह उनकी पहली रैली है। भाजपा ने इसमें दो लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा किया है। मोदी के दौरे से ठीक पहले मेदिनीपुर शहर में टीएमसी ने ममता बनर्जी के पोस्टर लगा दिए हैं। 

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का कहना है कि इस साल मोदी राज्य में 5 और रैलियों को संबोधित करेंगे। समर्थन मूल्य बढ़ाने पर मोदी का अभिनंदन करने के लिए यह रैली हो रही है। अमित शाह अगस्त के पहले सप्ताह में एक बार फिर बंगाल के दो दिन के दौरे पर आ सकते हैं। वह पिछले महीने भी बंगाल गए थे। तब उन्होंने स्थानीय नेताओं को राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत का लक्ष्य दिया था। सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल समेत कई केंद्रीय मंत्री भी लगातार राज्य के दौरे कर रहे हैं।

 

टीएमसी नेता भी करेंगे रैली, ताकि मोदी की रैली में कम लोग पहुंचें : टीएमसी महासचिव सुब्रत बख्शी ने मोदी के दौरे से पहले पूरे मेदिनीपुर शहर में ममता बनर्जी के पोस्टर और कटआउट लगवा दिए हैं। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने अमित शाह के बीरभूम दौरे के समय भी यही रणनीति अपनाई थी। टीएमसी ने शहर और आसपास के इलाकों में मोदी के रैली के दिन पार्टी नेताओं की रैली करने की भी योजना बनाई है, ताकि मोदी की रैली में पहुंचने वाली भीड़ को कम कर सके।

 

भाजपा का बंगाल में बढ़ा है जनाधार, दूसरे नंबर की पार्टी बनी : 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बंगाल में 16.80% वोट और दो सीटें मिलीं थीं। इसके बाद से भाजपा को राज्य में विस्तार की संभावनाएं दिखी हैं। इसकी झलक उपचुनावों में भी दिखी है। उलुबेरिया लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को 23.29% वोट मिले थे। 2014 में यहां उसे 11.5% वोट मिले थे। नोआपाड़ा विधानसभा सीट पर 2016 में जहां भाजपा को 13% वोट मिले थे, यहां उपचुनाव में 20.7% वोट मिले हैं। वहीं, लेफ्ट और कांग्रेस के वोट प्रतिशत में कमी आई है। कोंतई विधानसभा उप-चुनावों में भाजपा 30% वोट के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।

 

मुस्लिमों की पार्टी बताने पर भड़की कांग्रेस : मोदी में आजमगढ़ की रैली में कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी बताया तो अब कांग्रेस ने उन पर पलटवार किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने रविवार को कहा, "प्रधानमंत्री ने अपने पद की गरिमा को लगातार ठेस पहुंचायी है। यह उनकी बीमार मानसिकता दिखाता है। उनकी बीमार मानसिकता एक राष्ट्रीय चिंता का विषय है। प्रधानमंत्री ने ऐसा बयान दिया है, जो ऐतिहासिक तथ्यों के हिसाब से गलत है।" 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery