Monday, 14th July 2025

राजनांदगांव की मीना ने मोदी को बताया, ईंट बनाकर बचा रही 30 फीसदी

Fri, Jul 13, 2018 6:29 PM

मृगेंद्र पांडेय, रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनांदगांव के मोहला मानपुर के आदिवासी बहुल गांव कोडेवाड़ा के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की और उनकी सफलता की कहानी को जाना। मोदी गुरुवार को देशभर में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ीं एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं से नमो मोबाइल एप के जरिये मुखातिब थे।

प्रधानमंत्री को मीना मांझी ने बताया कि उनका समूह नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र में काम कर रहा है। गांव में 12 महिलाओं ने समूह बनाकर ईंट बनाने का काम किया और अब वे हर महीने आठ से दस हजार रुपये कमा रही हैं।

मीना ने बताया कि बैंक से लोन लेकर ईंट बनाने का काम शुरू किया गया। इस वर्ष डेढ़ लाख ईंट का निर्माण किया गया। प्रधानमंत्री ने पूछा कि यह ईंट कौन खरीदता है। इस पर मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत इस ईंट को खरीदती है।

इसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण में किया जाता है। प्रधानमंत्री ने पूछा कि ईंट को बेचकर कितना मुनाफा होता है। मीना ने बताया कि उनके गांव में 11 प्रधानमंत्री आवास मिला है, जिसे बनाने के लिए ईंट की खरीद हुई है।

 

मीना ने बताया कि अब तक उनका समूह साढ़े चार लाख रुपये की ईंट बेच चुका है। ईंट के निर्माण में दो रुपये का खर्च आता है और बिक्री तीन रुपये में होती है। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह तो अच्छी बात है कि गांव में बैठकर महिलाओं का समूह 30 फीसद मुनाफा कमा रहा है।

बड़े-बड़े व्यापारियों को 30 फीसद मुनाफा नहीं मिलता है। मोदी ने कहा कि यह मुनाफा इसलिए हो रहा है, क्योंकि समूह की महिलाएं सभी काम खुद करती हैं। यही सेल्फ हेल्प ग्रुप की ताकत है। इससे ही गांव की तस्वीर में बदलाव आया है।

 

ई-रिक्शे को मोदी ने किया याद

मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ में मुझे ई-रिक्शा पर सवारी करने का मौका मिला। आज वो ई-रिक्शा महिलाएं चला रही हैं। दुर्गम इलाकों में इससे आवाजाही करना आसान हुआ और महिलाओं की आय भी बढ़ी है। छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में 122 बिहान बाजार आउटलेट बनाए गए हैं। यहां सेल्फ हेल्प ग्रुप के 200 वैरायटी के प्रोडक्ट बेचे जाते हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery