बालाघाट । बालाघाट में बस हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना परासपानी और नाहरवानी के बीच एक मोड़ पर हुई। हादसे के वक्त बस मे करीब 50 लोग सवार थे, घायलों में सात लोगों को गंभीर चोंट आई है।
बस चिरनापुर से बालाघाट जा रही थी और ठाकुर बस सर्विस के द्वारा संचालित की जा रही थी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक मधु भगत दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस के अलावा दूसरे वाहनों की व्यवस्था कर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।
Comment Now