Monday, 26th May 2025

आष्टा : बोलेरो नदी में बही, दो बच्चों समेत तीन लापता

Wed, Jul 11, 2018 6:36 PM

पपनास नदी में मंगलवार रात मुगली गांव के पास बने रपटे में बोलेरो गाड़ी बह गई।

आष्टा। पपनास नदी में मंगलवार रात मुगली गांव के पास बने रपटे में बोलेरो गाड़ी बह गई। इसमें बैठे पांच में से तीन लोग बह गए, इनमें दो बच्चे शामिल हैं। एनडीआरएफ की टीम 10 घंटे बाद भी गाड़ी के साथ बहे तीन लोगों का पता नहीं लगा पाई है। बुधवार सुबह से एक बार फिर कई जगह कई जगह सर्चिंग अभियान शुरू किया गया है।

- जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में हुई तेज बारिश के बाद शाम को मुगली रोड पर पपनास नदी पर बने रपटे पर तेज बहाव था। 
- इस बीच मुगली गांव की बोलेरो आई लोगों ने उन्हें रपटा पार नहीं करने कहा। कुछ देर रुकने के बाद रपटे पर वाहन डाल दिया।
- किनारे पर खड़े लोग मना करते रहे है लेकिन ड्राइवर नहीं माना। बोलेरो बीच में जाकर अनियंत्रित होकर बह गई। इसमें पांच लोग बैठे हुए थे। इसमें से एक को हमने निकाला तथा दूसरा तैरकर दूसरे छोर पर पहुंच गया। 
- उसमें सवार दो बच्चे व एक व्यक्ति वाहन के साथ ही बह गए। 
-हादसे के बाद प्रशासन के आला अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। रात भर की सर्चिंग के बाद भी बहे हुए तीन लोगों का पता नहीं चल सका है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery