आज राज्य शासन जारी करेगा श्री वी एल कांताराव के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की पदस्थापना क्व आदेश ।
इसके साथ ही पूर्व में चुनाव आयोग को भेजे गए पैनल में से एक अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र के अपर संचालक श्री लोकेश जाटव(2004 )और सयुंक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के लिए उप सचिव श्री राजेश कौल के नाम को आयोग ने दी हरी झंडी । इनके आदेश भी आज होंगे जारी । पिछले शुक्रवार को आयोग को एक पैनल भेजी गई है, जिसमे से सयुंक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर एक और अधिकारी की पदस्थापना होनी है ।
Comment Now