डांस और अंदाज से सपना चौधरी अब बड़ा नाम है। अब सपना की पहुंच भोजपुरी इलाके में भी बढ़ रही है। उनका एक भोजपुरी नंबर जारी हुआ है, जो खासा पसंद किया जा रहा है।
फिल्म का नाम है 'बैरी कंगना 2'। गाने के बोल हैं 'मेरे सामने आके'। इस फिल्म में हीरो हैं रवि किशन। फिल्म रवि किशन पंगा लेंगे बुरी शुक्तियों और तंत्र-मंत्र के मालिकों से। इस गाने का अभी टीजर ही जारी हुआ है और लाखों व्यूज इसे मिल गए हैं। जाहिर है भोजपुरी आयटम नंबर पर सपना के चाहने वाले तेजी से बढ़ने वाले हैं।
हाल ही में सपना के नाम का ही जिक्र एक गाने में हुआ है। यह गाना भी उनके तमाम गानों की तरह खासा वायरल हो गया है। 'तेरी आंख्या' की तर्ज पर बने इस गाने में सिर्फ बोलों के स्तर पर बदलाव किया गया है। डांस स्टेप्स तो चिर-परिचित हैं।
Comment Now