भोपाल.सोमवार को शाम से रुक रुककर हो रही बारिश ने रात 11 बजे से तेजी पकड़ी। इसके बाद दो घंटे तक भोपाल जमकर भीगा। इसके पहले शाम 4 बजे से शुरू हुआ सिलसिला रात तक चलता रहा। इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। बीते 24 घंटे में 22 मिमी बारिश हुई है। आगामी 36 घंटों में तेज बारिश का अनुमान हैं। 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली और जोरदार बारिश हुई।
बारिश के बावजूद बरकरार है गर्मी और उमस : लगातार छह-सात दिन से हो रही बारिश के बावजूद तापमान पर खास असर नहीं हुआ। दिन के वक्त गर्मी व उमस बरकरार है। सोमवार को दिन का तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को हुई बारिश के बावजूद ये सामान्य से 0.1 डिग्री ज्यादा रहा।
इसलिए चली तेज हवा :वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि शहर में सोमवार को गरज- चमक वाले यानी कुंबलो निंबस बादल छाए थे। इन बादलों में हवा की संरचना दो तरह की हवा की होती है। एक होता है अप ड्राप यानी बादल के अंदर नमी समेत हवा चली जाती है। यह बादलों को घना करता है। एक होता है डाउन ड्राप इसमें बादलों से हवा नीचे आती है। यह हवा काफी तेज रफ्तार से जमीन की ओर आती है। इसी वजह से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।
रात को पेड़ गिरने से कई इलाकों में बिजली गुल : शाम को तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण राजधानी भोपाल के कई हिस्सों में पेड़ गिरे और तार टूटने से बिजली गुल रही। देर रात बिजली कंपनी के कर्मचारी बिजली व्यवस्था बहाल करने में जुटे रहे।
24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश : मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल - 22 मिली, जबलपुर- 10.0 मिली, बैतूल - 6.0 मिली, पचमढ़ी - 35.0 मिमी, होशंगाबाद - 3.0 मिमी, रतलाम - 4.0 मिमी, उज्जैन - 18.0 मिमी, शाजापुर -17.0 मिमी, सतना - 5.0, इंदौर - 36.0 मिमी, सागर - 3.0 मिमी, दमोह - 21.0 मिमी, रायसेन 37.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी :खंडवा, खरगोन, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, अलीराज पुर, बड़वानी, देवास और रायसेन में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
इन वजहों से बारिश के आसार बने
- मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बन रहा है। ये पूर्व की ओर से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगा।
- इस सिस्टम से जिन 15 जिलों में अब तक कम वर्षा हुई है वहां भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।
- जुलाई में बारिश का कोटा 370 सेमी पूरा होने का अनुमान है। आठ जुलाई तक 204.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है।
- दो दिन बाद फिर से पूरे मध्य प्रदेश पर मानसून मेहरबान रहने के आसार हैं। सोमवार को इंदौर, पचमढ़ी और दमोह में कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हुई है।
- यहां हो रही बारिश के चलते बड़े तालाब के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले चार दिन में इसका जल स्तर 1.10 फीट बढ़ा है।
- चार दिन पहले बड़े तालाब का लेवल 1650.80 फीट था। यह अब बढ़कर 1651.90 फीट हो चुका है।
Comment Now