Monday, 26th May 2025

MP : नगर पालिका और पंचायत के आम एवं उप निर्वाचन का कार्यक्रम जारी

Mon, Jul 9, 2018 9:35 PM

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश में नगर पालिका, पंचायत के आम एवं उप निर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसे लेकर 3 अगस्त को मतदान और 7 अगस्त को मतगणना होगी। नगर पालिका के सभी और पंचायत के सरपंच के पद के नाम निर्देशन आनलाइन प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देशन के लिए आयोग द्वारा नवीन प्ररूप जारी किए गए हैं। इन चुनावों में मतदान केन्द्र पर पहली बार पीठासीन अधिकारी द्वारा बुकलेट और लीफलेट का उपयोग किया जाएगा।

इसमें नरवर (शिवपुरी), साँची (रायसेन), चुरहट (सीधी), भैंसदेही (बैतूल), अनूपपुर नगर पालिका के आम निर्वाचन। करनावद (देवास), खिलचीपुर (राजगढ़) के अध्यक्ष पद और अन्य नगर पालिका के 19 पार्षद पद के लिए उपनिर्वाचन। सिरमौर (रीवा), करही पांडल्याखुर्द (खरगोन) के लिए राईट टू रिकाल निर्वाचन। बैढन (सिंगरोली) की 9 और घोडाडोगरी (बैतूल) की 1 ग्राम पंचायत का आम निर्वाचन तथा 1 जिला पंचायत सदस्य, 13 जनपद पंचायत सदस्य, 108 सरपंच तथा 3889 पंच के रिक्त पदों के लिए पंचायत उप निर्वाचन हेतु चुनावों की घोषणा की गई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery