रायगढ़. जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। चाहे कोई भी खेल हो। इससे संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। वहीं यदि खिलाड़ी चाहे तो अपनी खेल प्रतिभा से खिलाड़ी सचिन व सानिया या अन्य खिलाडिय़ों की तरह कामयाब होकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। उक्त बातें पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने ताइक्वांडो के विजयी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कामयाबी के टिप्स दिए।
विगत दिवस राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन रायगढ़ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में किया गया था। जिसमें प्रथम स्थान बिलासपुर, द्वितीय रायगढ़ व तृतीय स्थान दुर्ग की टीम को मिला था। जिसमें उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को विगत दिवस शाम 6 बजे जिला स्टेडियम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने सभी विजयी खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए। वहीं उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कामयाबी के टिप्स भी बताए। जिससे खिलाड़ी बेहद हर्षित हुए और विजय अग्रवाल ने सभी खिलाडिय़ों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, अनुपम पाल, प्रदीप गर्ग, सतीश शर्मा, नामचीन कोच जय यादव, ओमप्रकाश महिलाने, पूनम दास महंत, अमरदीप सिंह सहित अनेक विशिष्टगणों का सराहनीय योगदान रहा।
औली से खुश हुए पूर्व विधायक
विजयी खिलाड़ी में सबसे कम उम्र में गोल्ड मैडल हासिल करने वाली औली कंकरवाल की प्रतिभा देखकर पूर्व विधायक विजय अग्रवाल अत्यधिक पुलकित हुए और बेटी औली को प्रमाण पत्र मेडल देकर भविष्य में कामयाब खिलाड़ी बनने का आशीर्वाद दिए। जिससे माहौल और भी बेहद खुशनुमा हो गया।
Comment Now