सोच्चि। क्रोएशिया ने शनिवार रात को फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मेजबान रूस को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके पूर्व अतिरिक्त समय के बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबर थी।
क्रोएशिया 20 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा। क्रोएशिया ने जब अतिरिक्त समय में दूसरा गोल दागा तब क्रोएशियाई राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रेबर कितारोविक ने वीआईपी स्टैंड में रूसी पीएम दिमित्री मेदवेदेव और फीफा अध्यक्ष जियानी एन्फेंटिनो के सामने इस गोल का जश्न मनाया। रूसी पीएम इस वक्त दूसरी तरफ देखने लगे। इस तरह जश्न मनाने का वीडियो वायरल हो गया। कोलिंडा क्रोएशिया की पहली महिला राष्ट्रपति हैं।
क्रोएशियाई राष्ट्रपति कोलिंडा ने अपनी टीम की जीत के बाद लॉकर रूम में जाकर खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाया। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ जमकर डांस भी किया। इस तरह कोलिंडा के अपने खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाने का वीडियो भी वायरल हो गया।
Comment Now