Friday, 23rd May 2025

बिलासपुर-रायपुर रेलवे ट्रैक पर पहाड़ी से टूटकर गिरी चट्टान, चालक ने इमर्जेंसी ब्रेक लगाकर रोक ली ट्रेन

Mon, Jul 9, 2018 9:08 PM

बिलासपुर-पेंड्रारोड रेल खंड में भनवारटंक के पास रविवार शाम को हुई तेज बारिश के चलते एक चट्टान टूटकर ट्रैक पर गिर गई।

पेंड्रारोड।बिलासपुर-रायपुर रेलमार्ग पर पेंड्रा रोड के पास सोमवार सुबह अचानक पहाड़ी से चट्टान टूटकर ट्रैक पर गिर गई। गिरते ही पूरा ट्रैक पत्थरों से ढक गया। इधर बरौनी से चलकर गोंदिया जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन रायपुर की ओर आ रही थी। अचानक ट्रैक पर पड़े पत्थरों के ढेर को देखकर ड्राइवर ने इमर्जेंसी ब्रेक लगा दिया। ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

- बिलासपुर-पेंड्रारोड रेल खंड में भनवारटंक के पास रविवार शाम को हुई तेज बारिश के चलते एक चट्टान टूटकर ट्रैक पर गिर गई। इसके चलते बिलासपुर कटनी अप और डाउन, पेंड्रा-बिलासपुर अप और डाउन की पैसेंजर ट्रेनें रद्द हो गई हैं।

- वहीं कई ट्रेनें इसकी वजह से लेट हो गईं हैं। फिलहाल रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है। बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस भनवारटंक के पास ही पिछले कई घंटों से खड़ी है। घटना की जानकारी लगने के बाद रेलवे कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। रेलवे ट्रैक से पत्थरों को हटाने का काम चल रहा है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery