Monday, 26th May 2025

मध्य प्रदेश : तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत, 44 से ज्यादा घायल

Mon, Jul 9, 2018 9:02 PM

मध्य प्रदेश में सोमवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई।

भोपाल.मध्य प्रदेश में सोमवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। भिंड में तीन, दमोह 2 और इंदौर के पास धामनोद में 2 लोगों की हादसों में मौत हो गई। इन घटनाओं में 4 दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमोह में हुए हादसे में 5 लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है।

 

1- भिंड में कार और ट्रक की टक्कर में 3 तीन की मौत :भिंड में कार और ट्रक में हुई भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। आमने-सामने की इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़े। और जिन 3 लोगों की मौत हुई वे तीनों ही कार में सवार थे। जानकारी के मुताबिक भिंड-ग्वालियर नेशनल हाइवे 92 पर ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई। बरोही थाना इलाके में ट्रक और कार के बीच आमने-सामने की टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस सड़क हादसे में कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के अनियंत्रित होने से ये हादसा हुआ। ट्रक में गिट्टी भरी हुई थी और काफी ज्यादा वजन होने के कारण वो असंतुलित हो गई।

2- खुरई से सतना जा रही बारातियों से भरी बस पलटी, दो की मौत :सोमवार तड़के 3 बजे दमोह कटनी मार्ग पर भीषण हादसे में बारातियों से भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 2 की मौत हो गई। जबकि 40 से ज्यादा बाराती घायल हो गए। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में एक साथ दो दूल्हे सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन रात खुरई से सतना जा रही अहिरवार समाज की बारात में शामिल बारातियों से भरी बस दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटनी बांदकपुर मार्ग के आनू फाटक के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को बस से निकलकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो घायलों को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सागर के खुरई से सतना जा रही बस नंबर के चालाक ने नशे में धुत कंडक्टर को बस थमा दी थी। जिसने आनू के पास रेलवे क्रॉसिंग के दौरान बस पलटा दी।

3- इंदौर के पास दो लोगों की मौत :इंदौर के पास धामनोद में एक कार को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बीती रात में गुजरी बायपास धार फाटे पर इंदौर से गंधवानी जा रहे गदिया परिवार की वैन पीछे से आ रही ब्रेनजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। कार पलटने से उसमें सवार अंजना पति महेंद्र 55 वर्ष, कुसुम पति कन्हैया लाल 55 वर्ष की मौत हो गई। वहीं बापू पिता मोर सिंह 48 वर्ष, संतोष पति अनिल 50 वर्ष, महेंद्र पिता कन्हैया लाल 57 वर्ष, करुणा पति राजेंद्र 50 वर्ष घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए धामनोद चिकित्सालय भेजा गया जहां से उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery