एंटरटेन्मेंट डेस्क.कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉ. हंसराज हाथी का रोल कर रहे कवि कुमार आजाद का निधन हो गया है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि आजाद का निधन हार्ट अटैक से हुआ। आजाद के एक पड़ोसी ने DainikBhaskar.com को बताया कि सोमवार सुबह बीयत ठीक न होने की वजह से आजाद वॉकहार्थ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रविवार रात शराब पीने के बाद सोए थे : पड़ोसी के मुताबिक, वे रेगुलर बेसिस पर शराब पीते थे। रविवार रात भी उन्होंने अपने फ्रेंड्स के साथ कार में शराब पी और अपने घर सोने चले गए थे।
पेरेंट्स और बड़े भाई के साथ रह रहे थे आजाद :मीरा रोड पर आजाद बड़े भाई, उनकी पत्नी और पेरेंट्स के साथ रह रहे थे। जब उनकी मौत हुई, तब पेरेंट्स घर पर नहीं थे। वे किसी शादी में शरीक होने अपने नेटिव प्लेस गए थे।
8 साल से कर रहे थे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' : आजाद पिछले 8 साल से इस शो से जुड़े हुए थे। शो की शुरुआत 2008 में हुई थी और 2009 में कवि कुमार आजाद ने इसे डॉ. हंसराज हाथी के किरदार के रूप में ज्वॉइन किया था। इससे पहले एक साल तक निर्मल सोनी इस रोल को कर रहे थे। 'तारक मेहता...' में अंबिका रंजनकर डॉ. हाथी की पत्नी कोमल के किरदार में नजर आ रही हैं। शो में डॉ. हाथी का एक बेटा भी है गोली, जिसका रोल कुश शाह निभा रहे हैं।
Comment Now