- हर योजना के लाभार्थी को दी गई अलग रंग की पट्टी, ताकि पहचान आसान हो
- कुछ लाभार्थियों को मंच पर भी बुलाएंगे मोदी
जयपुर. नरेंद्र मोदी आज जयपुर दौरे पर हैं। वे यहां अमरूदों का बाग मैदान में होने वाले कार्यक्रम में राज्य के 13 शहरों में 2100 करोड़ रुपए की लागत से पूरी होने वाली 6 परियोजनाओं की नींव रखेंगे। राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मोदी का यह दौरा अहम माना जा रहा है।
इस कार्यक्रम में केंद्र की 12 योजनाओं के ढाई लाख लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इनमें से कुछ को प्रधानमंत्री मंच पर भी बुलाएंगे। हर योजना के लाभार्थी की पहचान के लिए उन्हें पहनने के लिए अलग-अलग रंग की पट्टियां दी गई हैं। इस कार्यक्रमें मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, राज्यवर्धन राठौर, पीपी चौधरी, सीआर चौधरी और गजेंद्र सिंह शेखावत भी आएंगे।
उपचुनाव में हार से बढ़ी भाजपा की चिंता : लोकसभा चुनाव 2014 में राजस्थान से भाजपा ने सभी 25 संसदीय सीटें जीती थीं। लेकिन एंटी-इनकमबेंसी की वजह से उपचुनावों में अजमेर और अलवर लोकसभा सीट पर उसे हार मिली। ऐसे में 2019 के चुनाव को देखते हुए उसकी चिंता बढ़ गई है।
राजस्थान को यह सौगात मिलेंगी
1) पुराने उदयपुर के लिए एकीकृत संरचना पैकेज
2) अजमेर के लिए एलिवेटेड रोड परियोजना
3) कोटा में दशहरा मैदान
4) धौलपुर, नागौर, अलवर और जोधपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
5) बूंदी, अजमेर और बीकानेर जिले में प्रधानमंत्री शहरी आवास परियोजना
6) अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, सीकर और माउंट आबू में जलापूर्ति और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
Comment Now