मस्क का सुझाव- नायलॉन ट्यूब डालकर फुलाने से बन सकता है रास्ता
- 1200 लोगों की टीम लगी है बचाव के काम में
बैंकॉक. थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में 14 दिन से फंसे बच्चों को निकालने में मदद के लिए अब अमेरिकी अरबपति कारोबारी और वैज्ञानिक एलन मस्क आगे अाए हैं। वे राहत और बचाव के काम में सलाह-मशविरा करने के लिए अपने इंजीनियरों को वहां भेज रहे हैं। शुक्रवार को ट्वीट करके उन्होंने यह जानकारी दी। उधर, खराब मौसम की वजह से आज गुफा में बचाव और राहत का काम रोक दिया गया।
चियांग राय प्रांत के गवर्नर ने कहा, “बच्चे अभी भी गुफा के अंदर आसानी से चल सकते हैं। अगर तेज बारिश की वजह से हालात और खराब होते हैं तो हम उन्हें निकालने का काम शुरू कर देंगे।'' एक दिन पहले ही थाई नेवी सील के चीफ एडमिरल अपाकाॅर्न ने बताया था कि गुफा में ऑक्सीजन सिर्फ 15% रह गई है। लिहाजा, बच्चों में हाइपोक्सिया (ऑक्सीजन की कमी से बीमार होना) का खतरा बढ़ सकता है। एक अफसर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब 1200 लोगों की टीम काम कर रही है। इससे गुफा में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो सकती है और आगे परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है।
मस्क ने सुझाए तरीके:बच्चों के गुफा में फंसे होने की खबर सामने आने के बाद से ही मस्क घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। गुरुवार को ट्विटर पर उन्होंने बच्चों को निकालने के कई तरीके सुझाए। जेम्स येनबामरुंग नाम के एक शख्स ने उन्हें गुफा का मैप दिया, जिसके बाद मस्क ने बताया कि गुफा में एक मीटर चौड़े नायलॉन ट्यूब डालकर बाद में इन्हें फुलाया जा सकता है। ये पानी में सुरंग का काम करेंगे। इनके अंदर बच्चे 40 मिनट में 5 किलोमीटर चलकर आसानी से बाहर आ जाएंगे। इससे एक दिन पहले मस्क ने बताया था कि उनकी ‘बोरिंग कंपनी’ के पास खुदाई के अत्याधुनिक उपकरण हैं। पानी निकालने के लिए हाई पावर पम्प और बैट्री भी हैं।
गुफा में एक गोताखोर की मौत : राहत और बचाव में लगे नौसेना के एक गोताखोर की शुक्रवार को गुफा से बाहर निकलते वक्त ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई थी। उसका नाम समन गुनान बताया गया था। अफसरों के मुताबिक, समन बच्चों को ऑक्सीजन मुहैया कराने के बाद लौट रहे थे तब उनके सिलेंडर की ऑक्सीजन खत्म हो गई। इस बीच उनके साथियों ने समन को बाहर निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए।
गुफा में कैसे फंस गए थे बच्चे : गुफा में अंडर-16 फुटबॉल टीम के 11 से 16 साल के 12 बच्चे और उनके 25 साल के कोच फंसे हैं। वे अपने अभ्यास मैच के बाद गुफा देखने गए थे, तभी बारिश और बाढ़ आ गई। यह गुफा 10 किलोमीटर लंबी है। बारिश के मौसम में ये गुफा जुलाई से नवंबर के बीच बंद कर दी जाती है।
Comment Now