विशाखापट्टनम.आंध्रप्रदेश में जल्द ही डिजिटल गेम्स ईजाद करने के लिए यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। संयुक्त राष्ट्र के शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने इसके लिए प्रदेश आर्थिक विकास बोर्ड के साथ समझौता किया है। राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से 100 एकड़ जमीन आवंटित करने की मांग की है। राज्य में गेमिंग हब के जरिए 10 साल में 50 हजार नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूनेस्को का एक डेलीगेशन 4 जुलाई को मुख्यमंत्री से मिला था, जिसमें उन्हें एड्युटेक (एजुकेशन+टेक्नोलॉजी) गेमिंग के भविष्य और इससे बनने वाले आय के स्रोतों के बारे में जानकारी दी थी। डेलीगेशन ने यह भी बताया कि सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट और यूबीसॉफ्ट जैसी बड़ी आईटी कंपनियां राज्य में अपने केंद्र खोलने के लिए तैयार हैं।
राज्य को इकोनॉमिक-इनोवेशन हब बनाना चाहते हैं नायडू: मुख्यमंत्री नायडू आंध्रप्रदेश को देश की इनोवेशन वैली की तरह तैयार करना चाहते हैं। तेलंगाना के अलग होने के बाद नायडू फिर से खुद को डिजिटल क्षेत्र में आगे करना चाहते हैं। इसके लिए वे अलग-अलग शहरों और गांवों में डिजिटल क्लासेज और आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्र खोल रहे हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में कैंसर की जांच के लिए मोबाइल यूनिट शुरू की है।
Comment Now