भोपाल. राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को मानसून की पहली झमाझम बारिश हुई। दिन उगते ही गहरे काले बादल छा गए। सुबह 9 बजे शाम 7 बजे जैसा अंधेरा हो गया। बूंदों की तड़तड़ाहट का दौर बुधवार देररात 12 बजे शुरू हुआ, जो गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे तक जारी रहा। इस दौरान 4.99 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई, जो कि इस सीजन में किसी एक दिन में सर्वाधिक है। न्यूनतम (23.4 डिग्री) और अधिकतम तापमान (25.8 डिग्री) में अंतर घटकर महज 2.4 डिग्री रह गया। इससे दिनभर ठंडक रही।
इसलिए बदला मौसम मौसम वैज्ञानिक एसके नायक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में दो सिस्टम बने हैं। ऐसे में राजधानी में शुक्रवार को कम और शनिवार से ज्यादा बारिश की पूरी संभावना है। राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, होशंगाबाद और अशोकनगर में भी तेज बारिश होगी।
सीहोर : 4 घंटे में 4 इंच बारिश
संभाग में सीहोर में गुरुवार को सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई। यहां चार घंटे में 4 इंच पानी बरसा। कई घरों में पानी भर गया। रायसेन के बेगमगंज में बीना नदी उफान पर आ गई। इससे दो घंटे तक गैरतगंज और बेगमगंज का सागर, विदिशा, भोपाल से सड़क संपर्क टूटा रहा। विदिशा में दो इंच बारिश हुई। सिरोंज के दीपनाखेड़ा में नदियां उफान पर रहीं।
एनडीआरएफ की 89 टीमें तैनात
कई राज्यों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ की आशंका के चलते राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) ने देशभर में 89 टीमें तैनात की हैं। 45 टीमें ऐसे क्षेत्रों में तैनात हैं, जहां बाढ़ की आशंका ज्यादा रहती है। 12 टीमें असम, तीन अरुणाचल प्रदेश, सात बिहार, चार गुजरात, एक हिमाचलप्रदेश, चार जम्मू-कश्मीर, दो नई दिल्ली और दो पंजाब में तैनात हैं।
Comment Now