Monday, 14th July 2025

इंग्लैंड 12 साल बाद फुटबॉल विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में; लोगों ने अपने कार्यक्रम और शादियां टालीं

Fri, Jul 6, 2018 4:44 PM

- गर्मी के बावजूद खुले मैदान में लगाए बड़े-बड़े स्क्रीन

- हंगामे की आशंका, पुलिस चौकस

इंग्लैंड. इंग्लैंड 12 साल बाद फुटबॉल विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। स्वीडन से उसका मुकाबला शनिवार को है। इस मैच को देखने के लिए लोगों ने अपने जरूरी काम कैंसल कर दिए हैं। कुछ ने तो अपनी शादी की तारीख तक आगे बढ़ा दी है।

इंग्लैंड में शनिवार दोपहर 3 बजे पारा करीब 29 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है, जो वहां के हिसाब से कुछ ज्यादा है, लेकिन लोगों को इसकी परवाह नहीं है। उन्होंने शहर में जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगवाई हैं, जहां मैच के दौरान लाखों फुटबॉल प्रेमियों के मौजूद रहने की उम्मीद है।

पुलिस भी चौकस :इंग्लैंड में समर फेस्टिवल चल रहा है। इसमें काफी लोग हिस्सा लेते हैं। भीड़ की वजह से जगह-जगह जाम लगने का अंदेशा है। मैच का परिणाम उलट होने पर हंगामे की भी आशंका है। ऐसे में स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस के अफसर सभी मार्गों पर लगातार गश्त करते रहेंगे।

अब तक के विश्वकप में इंग्लैंड का प्रदर्शन

साल राउंड पोजिशन
1950 ग्रुप स्टेज आठवीं
1954 क्वॉर्टर फाइनल सातवीं
1958 ग्रुप स्टेज ग्यारहवीं
1962 क्वॉर्टर फाइनल आठवीं
1966 चैंपियन पहली
1970 क्वॉर्टर फाइनल आठवीं
1982 सेकंड ग्रुप स्टेज छठवीं
1986 क्वॉर्टर फाइनल

आठवीं

1990 सेमीफाइनल चौथी
1998 राउंड ऑफ 16 नवमीं
2002 क्वॉर्टर फाइनल छठवीं
2006 क्वॉर्टर फाइनल सातवीं
2010 राउंड ऑफ 16 तेरहवीं
2014 ग्रुप स्टेज छब्बीसवीं
 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery