Monday, 26th May 2025

कैसा था विधानसभा चुनाव 2013

Fri, Jul 6, 2018 3:40 AM

मध्य प्रदेश की 14 वी विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए  मतदान एक  चरण यानी 25 नवंबर 2013 को हुआ था । मतदान का कुल प्रतिशत 72.13 रहा था । तब प्रदेश में 4,66,09,024
 मतदाता थे । लगभग 5000000 युवाओं ने पहली बार वोट डाला था । इस आम चुनाव में 6 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अलावा 83 अन्य दलों ने भी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाया था । इस चुनाव में 3741 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरे थे ।इनमें से 655 के फार्म निरस्त तथा 503 ने अपने नामांकन पर्चे वापस लिए थे ।इस प्रकार कुल 2583 प्रत्याशी ने अपना भाग्य आजमाया था । इनमें 200 महिला उम्मीदवार भी शामिल थी । भाजपा ने सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ा था ।तब विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल में भाजपा के पक्ष में 128 से लेकर 146 सीट आने का दावा किया गया था । लेकिन आई थी 165,  इसी तरह कांग्रेस की 67 में से 92 सीट आने की बात कही गई थी, लेकिन 229 उम्मीदवारों में से मात्र 58 मिली । अन्य में बसपा ने भी 227 सीटों पर चुनाव लड़ा और 4 विजयी रहे ।इस चुनाव में 1090 में से तीन निर्दलीय ने भी अपनी जीत का परचम लहराया तथा अन्य 1074 निर्दलियों की जमानत जप्त हुई । मतदान के बाद वोटों की गिनती का कार्य यानी मतगणना रविवार 8 दिसम्बर 2013 को हुई थी । इस चुनाव में भी भाजपा से शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों में चुनाव की कमान थी ।पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी भी भोजपुर से चुनाव मैदान में उतरे थे ।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery