Monday, 26th May 2025

महू में एक हजार फीट गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत

Thu, Jul 5, 2018 11:06 PM

महू। बडगोंदा थाना इलाके में जामघाट पर गुरुवार सुबह एक कार एक हजार फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक तीनों युवक सुबह कार से घूमने निकले थे।

महू में अस्पताल के डॉक्टर प्रवीण मिश्रा ने बताया कि एक घायल शशांक(23) को सुबह आठ बजे 108 एंबुलेस द्वारा अस्पताल लाया गया था। उसे सिर और पैर में गहरी चोट लगी है, प्राथमिक उपचार के बाद युवक को इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरे घायल उपेंद्र को एंबुलेंस 10 बजे अस्पताल लेकर पहुंची, वह गहराई में गिर गया था जिसकी वजह से उसे सिर में गहरी चोट लगी है। उपेंद्र को भी प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया। उपेंद्र जबलपुर का निवासी बताया जा रहा है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery