Friday, 23rd May 2025

विधायक को बिना बुलाए जैतखंभ का सौदर्यीकरण कार्य प्रारंभ विधायक केराबाई के प्रयासो से हुआ 50 लाख की स्वीकृति, लोक निमार्ण विभाग के अधिकारियो की मनमानी

Thu, Jul 5, 2018 11:01 PM

रायगढ़/सारंगढ़. सारंगढ़ में गुरूघासीदास पुष्प वाटिका में जैतखंभ के सौंदर्यीकरण तथा जीर्णोंद्वार में विधायक केराबाई मनहर और नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल को बिना बुलाए ले-आऊट का कार्यक्रम संपन्न करना लोक निमार्ण विभाग के लिये गले की हड्डी बन गई है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपनी उपेक्षा से नाराज विधायक ने पूरे मामले की शिकायत लोक निमार्ण मंत्री राजेश मूणत से करते हुए एसडीओ खाखा को हटाने की मांग कर दिया है। वहीं ईई दीवान को विधायक ने जमकर खरीखोटी सुनाई है। 
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ स्थिति गुरुघासीदास पुष्प वाटिका में स्थापित जैतखंभ के सौंदर्यीकरण तथा जीर्णोंद्वार के लिए मुख्यमंत्री डां. रमन सिंह के द्वारा 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान किया गया था। इस कार्यक्रम का भूमिपूजन मुख्यमंत्री डां. रमन सिंह के हाथों 18 दिसंबर को संपन्न भी हुआ तथा इस निमार्ण कार्य का शुभारंभ के लिए ले-आऊट का कार्यक्रम विशिष्टजनो की उपस्थिति में होना तय हुआ। इस आयोजन को सारंगढ़ लोक निमार्ण विभाग के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें एसडीओ बसंत खाखा तथा उपयंत्री डनसेना ने संचालित किया। इस आयोजन में लोक निमार्ण विभाग के द्वारा विधायक केराबाई मनहर को बुलाया नहीं गया और ना ही कोई सूचना प्रदान किया गया। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल को भी कोई सूचना प्रदान नहीं किया गया। बल्कि जले में नमक छिड़कते हुए बसपा नेत्री तथा पूर्व विधायक कामदा जोल्हे, सतनामी विकास परिषद के अध्यक्ष शंकर जांगड़े के हाथो जीर्णोंद्वार का ले-आऊट कराया गया। इस आयोजन की जैसे ही खबर विधायक केराबाई मनहर को ज्ञात हुआ उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया तथा तत्काल ईई दीवान को फोन कर पूरे मामले की जानकारी लेते हुए उनके अनुपस्थिति में आयोजन करने वालो पर सवाल उठाया। जिस पर ईई कुछ भी जवाब नहीं दे पाए। वहीं विधानसभा का सत्र के दौरान लोक निमार्ण मंत्री राजेश मूणत से मुलाकात कर एसडीओ खाखा और उपयंत्री डनसेना की शिकायत करते हुए ईइ दिवान के बारे में मंत्री को विधायक ने पूरी बात बताई। जिस पर तत्काल कार्यवाही का आश्वासन मंत्री ने दिया है। वहीं पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के ऊपर गाज गिरना तय दिख रहा है। मुख्यमंत्री डां. रमन सिंह के द्वारा स्वीकृत 50 लाख रुपए के निमार्ण कार्य का शुभारंभ पूर्व विधायक कामदा जोल्हे के हाथो कराना तथा सत्ताधारी दल की विधायक केराबाई मनहर, नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल तथा जिला पंचायत अध्यक्ष की उपेक्षा करते हुए इस निमार्ण का क्रेडिट अघोषित रूप से अन्य राजनितिक दल को देने का लोक निमार्ण विभाग के अधिकारियों का यह घिनौना खेल से भाजपाईयो में तीखा आक्रोश है। वही सूत्रों का दावा है कि फिर से ले-आऊट और कार्य शुभारंभ का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
क्या कहती है विधायक केराबाई 
इस संबंध में जब विधायक केराबाई मनहर से फोन पर चर्चा किया गया तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से उनके प्रस्ताव पर 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान किया गया है। सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के लिए उन्होंने कलेक्टर से बात किया था, लेकिन 7 जुलाई तक विधानसभा सत्र में रायपुर में उनके रहने के जानकारी होने के बाद भी लोक निमार्ण विभाग के अधिकारियों ने मनमानी करते हुए शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित कर दिया। इस शुभारंभ आयोजन की सूचना तक उनको नहीं दिया गया और ना ही नगर पालिका अध्यक्ष को दिया गया। इस पर आपत्ति दर्ज कराया गया है। मनमानी करने वाले अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही के लिए पहल की जाएगी। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery