Friday, 23rd May 2025

सोनाली बेंद्रे लड़ेगी कैंसर से, असल ज़िन्दगी में भी साबित हुई बेस्ट हीरोइन न्यूयॉर्क में चल रहा है इलाज

Thu, Jul 5, 2018 2:41 AM

मुंबई. प्रसिद्ध सिने अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में  बताया  कि उन्हें हाई ग्रेड कैंसर हो गया है।  न्यूयॉर्क में उनके केंसर का इलाज चल रहा है। पोस्ट में उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें किस तरह का घातक कैंसर है। सूत्रों के अनुसार उनका कैंसर चौथी स्टेज में है। इसके पहले उन्हें मुंबई के हिंदुजा  हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। तब  गायनिक बीमारी होने की चर्चा फ़िल्म जगत में हुई थी। इसके बाद सोनाली इलाज के लिए न्यूयॉर्क चली गईं। सोनाली ने नवंबर 2002 में फिल्म निर्देशक गोल्डी बहल से शादी की थी। उनका 13 साल का बेटा रणवीर है।केंसर से पीड़ित होने पर
सोनाली अपनी प्रतिक्रिया में कहती है- जिंदगी गुगली देती है 
सोनाली के अनुसार, "कभी-कभी जब आपको कोई उम्मीद नहीं होती तो जिंदगी आपको गुगली देती है। हाल ही में एक रिपोर्ट में पता चला कि मुझे हाई ग्रेड कैंसर है। हमें अब तक इसके बारे कुछ पता नहीं था। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे करीब हैं। सभी मुझे सपोर्ट कर रहे हैं और पूरा ध्यान भी रख रहे हैं। मैं भाग्यशाली हूं और सभी का शुक्रिया अदा करती हूं। इस सबसे लड़ने का इससे बेहतर कोई दूसरा तरीका नहीं हो सकता। मैं फिलहाल न्यूयॉर्क में इलाज करवा रही हूं। मैं आशावादी हूं और रास्ते में आने वाली हर मुसीबत से डटकर मुकाबला करूंगी। अब तक के सफर में अपनों के प्यार और सपोर्ट ने मेरी मदद की है। इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।"
 आॅन्कोलॉजिस्ट डॉ. संदीप जसूजा के मुताबिक, "हाई ग्रेड कैंसर में ट्यूमर शरीर में तेजी से फैलता है। यह ट्यूमर की काफी आक्रामक स्थिति है। यह शरीर के किस अंग में हुआ है, मरीज की उम्र क्या है और हाई ग्रेड की कौन सी स्टेज है, इसके आधार पर इलाज निर्धारित किया जाता है।"

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery